27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचु…कायम रहेगा विकास का माहौल : पंकज

पंचु…कायम रहेगा विकास का माहौल : पंकज फोटो-21 डालपीएच-1कैप्सन-जनसंपर्क में पंकज सिंहलेस्लीगंज(पलामू). तरहसी के मुखिया पंकज सिंह ने तरहसी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी मधिमा सिंह के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कैमरा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में विकास का जो माहौल बनाया […]

पंचु…कायम रहेगा विकास का माहौल : पंकज फोटो-21 डालपीएच-1कैप्सन-जनसंपर्क में पंकज सिंहलेस्लीगंज(पलामू). तरहसी के मुखिया पंकज सिंह ने तरहसी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी मधिमा सिंह के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कैमरा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में विकास का जो माहौल बनाया है, उनकी पत्नी मधिमा सिंह इस माहौल को कायम रखेंगी. मौके पर उमेश पांडेय, लक्ष्मण राम, विनोद यादव, धनेश्वर साव, संजय राम, उदय पासवान, सुधीर यादव सहित काफी संख्या में लोग थे.जनविश्वास की रक्षा करूंगी : रेणु देवीफोटो-21 डालपीएच-2कैप्सन-मुखिया प्रत्याशी रेणु देवीलेस्लीगंज. हरतुआ पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रेणु देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से कैंची छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि उनके पति अरविंद शुक्ला ने विकास का जो माहौल बनाया है, उसे कायम रखते हुए वह इलाके में जनता की विश्वास की रक्षा करने का काम करेंगी. मौके पर संजु गिरी, विगावन शुक्ला, बगेश्वर ठाकुर, नंदु पासवान, प्रीत यादव, विश्वनाथ सिंह, विजय साव सहित कई लोग मौजूद थे. जनसेवा में लगा हूं : प्रमोदफोटो-21 डालपीएच-3कैप्सन-जनसंपर्क में प्रमोद सिंहलेस्लीगंज. जामुनडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी नीरा देवी के पक्ष में उनके पति प्रमोद सिंह ने कई इलाकों में जनसंपर्क कर लोगों से टेलीविजन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि वह पिछले पांच वर्ष से सेवा कार्य में लगे हैं, उन्हें उम्मीद है कि उनके इस सेवा का लाभ नीरा देवी को मिलेगा. उनके साथ रफीक अंसारी, दिलीप तिवारी, अरविंद तिवारी, मोहम्मद मुमताज, अरूण सिंह, नागेंद्र सिंह, दुदुन सिंह, अमरेश राम, वीरेंद्र सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें