27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप प्रत्याशी उषा ने किया जनसंपर्क

जिप प्रत्याशी उषा ने किया जनसंपर्क मोहम्मदगंज (पलामू). मोहम्मदगंज जिप प्रत्याशी उषा देवी ने बुधवार को शिलापर, राजनडीह, बिचलाडीह, दबगरटोला व मोहम्मदगंज में जनसंपर्क अभियान चलाया. चुनाव चिह्न बल्लेबाज छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि उनके पति धीरेंद्र बैठा पिछले चुनाव में कोल्हुआ-सोनबरसा पंचायत के पंसस रह चुके हैं. उनके अधूरे कार्यों […]

जिप प्रत्याशी उषा ने किया जनसंपर्क मोहम्मदगंज (पलामू). मोहम्मदगंज जिप प्रत्याशी उषा देवी ने बुधवार को शिलापर, राजनडीह, बिचलाडीह, दबगरटोला व मोहम्मदगंज में जनसंपर्क अभियान चलाया. चुनाव चिह्न बल्लेबाज छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि उनके पति धीरेंद्र बैठा पिछले चुनाव में कोल्हुआ-सोनबरसा पंचायत के पंसस रह चुके हैं. उनके अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाना व क्षेत्र का विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी. जनसंपर्क में रीना देवी, पाना देवी, किसमतिया देवी, कलावती देवी, वृंदा देवी, कृष्णा राम, बूटन बैठा, मोतीलाल, कमलेश कुमार, रामराज, अनिल कुमार, पिंटू, राहुल समेत कई लोग मौजूद थे. महिलाओं की आवाज बनूंगी : चनिया देवी मोहम्मदगंज (पलामू). मोहम्मदगंज पंचायत से उम्मीदवार चनिया देवी ने हरिजनटोला, किसुनडीह, नदीपर व रामनगर में जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से कैमरा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि वे महिलाओं की आवाज बनेंगी. महिलाओं के शोषण व दमन के खिलाफ अभियान चलाना ही उनके पंचायत चुनाव में खड़ा होने का मकसद हैं. क्षेत्र का विकास प्राथमिकता में शामिल है. उनके साथ नंदलाल रजवार, शंकर राम, सोनवा देवी, समुद्री देवी, चिंता देवी, शीला देवी, नागदेव रजवार समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें