21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे समाज के भवष्यि हैं : उत्तम आनंद

बच्चे समाज के भविष्य हैं : उत्तम आनंदपोलपोल(पलामू). सदर प्रखंड के श्री सर्वेश्वरी मंगलम विद्या मंदिर में शनिवार को बाल दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. विद्यालय में पंडित जवाहर लाल नेहरू के 127 वीं जयंती के अवसर पर उनके तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत […]

बच्चे समाज के भविष्य हैं : उत्तम आनंदपोलपोल(पलामू). सदर प्रखंड के श्री सर्वेश्वरी मंगलम विद्या मंदिर में शनिवार को बाल दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. विद्यालय में पंडित जवाहर लाल नेहरू के 127 वीं जयंती के अवसर पर उनके तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. मुख्य अतिथि के रूप में सीनियर सिविल जज सह एसीजेएम सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव उतम आनंद उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि बच्चे समाज के भविष्य हैं, इन्हें शिक्षित किये बिना एक विकसित की राष्ट्र की कल्पना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि लोगों को बच्चों के शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. इसके लिए कानून में प्रावधान है कि गरीबी शिक्षा में बाधा न बनें, अभिभावकों को भी चाहिए कि वे अपने दायित्व को समझते हुए बच्चों को शिक्षित करने के लिए अपनी ओर से हरसंभव प्रयास करें. उन्होंने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का भी यह सपना था कि देश समृद्ध और शिक्षित बनें. संविधान में इस बात को बताया गया है कि शिक्षा एक मौलिक अधिकार है, इससे किसी को भी वंचित नहीं किया जा सकता है. अधिवक्ता प्रकाश रंजन ने बाल श्रम कानून के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि 14 वर्ष से कम उम्र के किसी भी बच्चे से काम लेना कानूनी जुर्म है. इसका पालन नहीं किये जाने पर दंड का प्रावधान है. मौके पर अधिवक्ता दिनेशचंद्र पांडेय, वीणा मिश्रा ने भी बच्चों को कानून की जानकारी दी. मुखिया सचिंद्र कुमार ने कहा कि वे हरसंभव विद्यालय को मदद करते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा सच्चिदानंद राम ने की, संचालन विद्यालय के शिक्षक विनोद सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य कोमल कुमार ने की. मौके पर स्कूली विद्यार्थियों ने कुल 40 स्टॉल लगाये थे, जिनमें विज्ञान से संबंधित जानकारिया दर्शायी गयी थी. जिसका निरीक्षण सीनियर सिविल जज ने किया और सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया. मौके पर काफी संख्या में विद्यार्थी व अभिभावक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें