नक्सली मिल जायेगा, तो गोली मार देंगे : बालमुणीसीएम ने बालमुणी को दिया बाल आरक्षी का नियुक्ति पत्रनक्सली नकुल यादव घर से उठा कर ले गया थाएक मुठभेड़ में गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही छोड़ दिया गयावरीय संवाददाता, रांचीकरीब नौ माह तक नक्सलियों के साथ रहनेवाली बालमुणी का कहना है कि सिपाही बनने के बाद अगर नक्सली से उसका आमना-सामना हो जायेगा, तो वह उन्हें गोली मार देगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास से बाल सिपाही का नियुक्ति पत्र लेने के बाद बालमुणी ने कहा कि वह छठी कक्षा में पढ़ती थी. नक्सली नकुल यादव उसे घर से उठा कर ले गया था. संगठन का काम करवाता था. सरकार और पुलिस ने उसकी जिंदगी बदल दी. बालमुणी ने नक्सलियों से अपील की, कि वे भी मुख्यधारा में लौट आयें. करीब 14 साल की बालमुणी गुमला जिला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के कुमारी गांव की रहनेवाली है. इस साल मार्च में लातेहार में हुई एक मुठभेड़ में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी थी. दो और बच्चों को गोली लगने से मौत हो गयी थी. नक्सली उन्हें अपने साथ ले गये थे, लेकिन बालमुणी को छोड़ कर भाग गये थे. पुलिस ने उसे रिम्स में भरती कराया और इलाज कराया. अभी वह रांची में ही एक हॉस्टल में रहती है और पढ़ती है. बालमुणी बताती है कि नकुल यादव के साथ उसके जैसे कई कम उम्र के लड़के-लड़कियां है, जिसमें मीना, तारामनी, तारा, रबीना, बीना आदि शामिल हैं. दस्ते में 20 से अधिक बच्चे हैं, जिसमें नौ लड़की है. बच्चों से नक्सली सामान ढोने का काम लेते हैं. नक्सली बच्चों से दूर जाकर ही कुछ बात करते हैं. बालमुणी के पिता मांगा उरांव और मां बसमतिया उरांव ने बताया कि बाल सिपाही में बालमुणी की नौकरी लगने से वे बहुत खुश हैं. बालमुणी के अलावा उनका एक बेटा अनिल कुमार, बेटी सुरजमनी कुमारी, सुनिया कुमारी व सुमति कुमार है. वे सभी को पढ़ाना चाहते हैं.
BREAKING NEWS
नक्सली मिल जायेगा, तो गोली मार देंगे : बालमुणी
नक्सली मिल जायेगा, तो गोली मार देंगे : बालमुणीसीएम ने बालमुणी को दिया बाल आरक्षी का नियुक्ति पत्रनक्सली नकुल यादव घर से उठा कर ले गया थाएक मुठभेड़ में गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही छोड़ दिया गयावरीय संवाददाता, रांचीकरीब नौ माह तक नक्सलियों के साथ रहनेवाली बालमुणी का कहना है कि सिपाही बनने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement