पंचु…लेस्लीगंज. 139 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन लेस्लीगंज(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के चौथे दिन मंगलवार को मुखिया के 28 व वार्ड सदस्य पद के लिए 111 अभ्यर्थियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. कई पंचायतों से सैकडों समर्थकों के साथ अभ्यर्थी गाजे-बाजे व घोड़े के साथ भी नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे थे. मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों में जुरू पंचायत से अरविंद कुमार राम व कृष्णा पासवान, पूर्णाडीह से शंखनाथ सिंह व जमुना सिंह, हरतुआ से रेणु देवी, मुनी देवी, रूना देवी, दारूडीह से सुनिता देवी, रेणु विश्वकर्मा, शांति देवी व फुलमति देवी, कोटखास से अरविंद पासवान, लेस्लीगंज अरविंद पासवान, सांगबार से बाबूलाल मांझी, ओरिया से बिंदु देवी, पारो देवी व मीना देवी, कुंदरी से सकेंद्र कुमार, कुलदीप यादव, गोपाल तिवारी, राजहरा से शोभा देवी, पीपरा खुर्द से बुद्धदेव साव, अरुण मेहता, रीना देवी, चौरा से बिंदु देवी, मीरा देवी, बबीता देवी, बबीता देवी, डबरा से शीला देवी शामिल है. कुराइन पतरा व जामुनडीह पंचायत में मुखिया पद के लिए एक भी नामांकन नहीं हुआ. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रविंद्र कुमार, एआरओ अरुण कुमार दुबे, वार्ड सदस्य के आरओ विजय कुमार सहित विधि व्यवस्था प्रभारी मनमोहन पूर्ति, आचार संहिता प्रभारी रणधीर जायसवाल, सहायक विकास पांडेय आदि सक्रिय थे.
BREAKING NEWS
पंचु…लेस्लीगंज. 139 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
पंचु…लेस्लीगंज. 139 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन लेस्लीगंज(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के चौथे दिन मंगलवार को मुखिया के 28 व वार्ड सदस्य पद के लिए 111 अभ्यर्थियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. कई पंचायतों से सैकडों समर्थकों के साथ अभ्यर्थी गाजे-बाजे व घोड़े के साथ भी नामांकन दाखिल करने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement