पांकी (पलामू) : नक्सलियों के दल ने रविवार को पांकी-रांची मार्ग पर कारीमाटी घाटी के पास यात्रियों को उतार कर शिवशंकर बस का शीशा तोड़ दिया. चेताया कि इसके बाद इस मार्ग पर उक्त बस के चलाने पर बुरा अंजाम होगा. नक्सलियों के फरमान के बाद सोमवार को इस बस का परिचालन बंद रहा.
कंडक्टर नवल यादव के बयान पर पांकी थाना में मामला दर्ज किया गया है. स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस घटना में किस उग्रवादी संगठन का हाथ है. पांक ी-रांची मार्ग पर शिवशंकर बस के मालिक की पांच गाड़ियां चलती हैं. लेकिन एक बस का ही परिचालन रोका गया है.