सुपरो मैक्सी ट्रक की लांचिंग मेदिनीनगर. महिंद्रा की पैसेंजर वैन सुपरो व स्टाइलिश सुपरो मैक्सी ट्रक की लांचिंग मंगलवार को मेदिनीनगर के आनंद मोटर्स में किया गया. आनंद मोटर्स के प्रबंध निदेशक आनंद शंकर ने कहा कि सुपरो दो वर्जन में कंपनी ने बाजार में उतारा है. जो पैसेंजर व भार वाहक के रूप में है. सुपरो 45 एचपी की डीआइ इंजन की गाड़ी है, जो कि 23.5 किलोमीटर की माइलेज देती है. इसमें पावर स्टेयरिंग, पांच स्पीड गेयर, डूयवेल एलएसपी भी ब्रेक, चाईल्ड लॉक, एयर कंडिशन के साथ उपलब्ध है. इस गाडी में दो साल की वारंटी है. सुपर मैक्सी ट्रक की शुरुआती कीमत 4.35 लाख है, जबकि पैसेंजर वैन की कीमत 4.50 लाख से शुरू है. श्री शंकर ने कहा कि पलामू जैसे इलाके के लिए यह वाहन काफी उपयोगी हैं. लांचिंग के बाद यह बिक्री के लिए उपलब्ध है. मौके पर महिंद्रा फस्ट च्वाइस के एएसएम राकेश ठाकुर, आनंद मोटर्स के प्रमोद श्रीवास्तव, मनप्रीत सिंह लक्की, रवि सिंह, गणेश प्रसाद, आलोक राज, निखिल कुमार, नंदलाल, राजीव, अर्चना, रूबीना, नीलम, नुजहत, महिंद्रा फाइनेंस स्मार्ट ब्रांच के राजेश पांडेय, शेखर सिंह, ब्रांच मैनेजर उदय यादव सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत महिंद्रा फाइनेंस के मैनेजर चंद्रशेखर राय ने किया.
BREAKING NEWS
सुपरो मैक्सी ट्रक की लांचिंग
सुपरो मैक्सी ट्रक की लांचिंग मेदिनीनगर. महिंद्रा की पैसेंजर वैन सुपरो व स्टाइलिश सुपरो मैक्सी ट्रक की लांचिंग मंगलवार को मेदिनीनगर के आनंद मोटर्स में किया गया. आनंद मोटर्स के प्रबंध निदेशक आनंद शंकर ने कहा कि सुपरो दो वर्जन में कंपनी ने बाजार में उतारा है. जो पैसेंजर व भार वाहक के रूप में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement