21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पड़वा : 77 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया

पड़वा : 77 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया फोटो-3 डालपीएच-12,13,16,17,18पड़वा(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पडवा प्रखंड में मंगलवार को मुखिया पद 21 व वार्ड सदस्य के 56 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. मुखिया पद के नामांकन परचा दाखिल करने वालों में पडवा पंचायत के विनोद सिंह, सुनील सिंह, जयपाल सिंह, गुप्तेश्वर महतो, रामपति […]

पड़वा : 77 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया फोटो-3 डालपीएच-12,13,16,17,18पड़वा(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पडवा प्रखंड में मंगलवार को मुखिया पद 21 व वार्ड सदस्य के 56 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. मुखिया पद के नामांकन परचा दाखिल करने वालों में पडवा पंचायत के विनोद सिंह, सुनील सिंह, जयपाल सिंह, गुप्तेश्वर महतो, रामपति महतो, कजरी पंचायत के सहोदरी देवी, रेणु देवी, सोनमती देवी, विमला देवी, गाडीखास पंचायत के बिंदु देवी, उर्मिला देवी, मुरमा पंचायत के उपेंद्रनाथ सिंह, मझिआंव पंचायत के सविता देवी, जयमाला देवी, देशरानी देवी, तेतरी देवी, सरिता देवी, लोहडा पंचायत के अशोक भुइयां, दशरथ बैठा, राजेंद्र राम शामिल हैं.चनु व अंजुलता ने भरा परचाफोटो-3 डालपीएच- 14,15 व 25पड़वा. पडवा प्रखंड के मुरमा पंचायत के पंसस पद के लिए अंजुलता व पडवा पंचायत के चंद्रेश्वर मेहता उर्फ चनू व नावाबाजार प्रखंड के बसना पंचायत के पंसस पद के लिए शकुंतला देवी ने नामांकन परचा दाखिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें