24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोपाल एक्सप्रेस में डकैती

यात्रियों ने स्टेशन को फूंकने का किया प्रयास विश्रमपुर (पलामू) : सोमवार की रात हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस में डकैती हुई. अपराधियों ने यात्रियों के पास से करीब डेढ़ लाख रुपये की संपति लूट ली. इस घटना से गुस्साये यात्रियों ने गढ़वा रोड जंक्शन(रेहला) पर हंगामा व तोड़ फोड़ की. यात्रियों ने स्टेशन पर लगे पैनल बोर्ड […]

यात्रियों ने स्टेशन को फूंकने का किया प्रयास

विश्रमपुर (पलामू) : सोमवार की रात हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस में डकैती हुई. अपराधियों ने यात्रियों के पास से करीब डेढ़ लाख रुपये की संपति लूट ली. इस घटना से गुस्साये यात्रियों ने गढ़वा रोड जंक्शन(रेहला) पर हंगामा व तोड़ फोड़ की. यात्रियों ने स्टेशन पर लगे पैनल बोर्ड व सिग्नल सिस्टम को क्षतिग्रस्त कर उसमें आग लगाने का प्रयास किया. स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय में घुसकर टेबुल-कुरसी व कंप्यूटर को तोड़ डाला. पूछताछ केंद्र के कर्मी के साथ मारपीट करते हुए वहां लगे माइक को भी तोड़ डाला.

करीब तीन घंटे तक टिकट बुकिंग का काम ठप रहा, इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. स्टेशन प्रबंधक एसके दास ने बताया कि यात्रियों ने गुस्से में आकर जो तोड़फोड़ की है, उसमें नुकसान का जो प्रारंभिक आकलन किया गया है, वह 10 लाख से अधिक है. वैसे गहन आकलन के लिए विशेषज्ञ की टीम आयेगी. बताया जाता है कि यात्रियों ने बुकिंग क्लर्क विक्रमजीत सिंह के साथ मारपीट भी की है.

जानकारी के अनुसार सोमवार को हावडा-भोपाल एक्सप्रेस डालटनगंज रेलवे स्टेशन से 12.45 बजे खुली थी. प्रत्यक्षदर्शी यात्री अनिल कुमार व प्रफुल्ल कुमार दोनों मध्यप्रदेश के रहनेवाले हैं. दोनो ने बताया कि जैसे ही डालटनगंज रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुली उसके 10 मिनट के बाद ही अपराधियों ने यात्रियों के साथ लूटपाट शुरू कर दी. अपराधियों की संख्या 8-10 थी. सभी हथियार से लैस थे.जीआरपी के निष्क्रियता से यात्री नाराज दिखे.

सुप्रिया नामक महिला यात्री गढ़वा रोड जंक्शन पर उतरते ही जीआरपी के जवान को कहा कि अपराधी भाग रहे हैं, पकड़े लीजिये, पर जीआरपी ने ध्यान नहीं दिया. जवान दूसरे तरफ भागने लगे.

जो लूट के शिकार हुए

मध्यप्रदेश के अनिल कुमार, प्रफुल्ल कुमार, कोलकाता की सुप्रिया, कृष्णानंद तिवारी, बिंदा कुमार, अशोक कुमार, विवेक पटेल, मनोज जायसवाल, आशीष देव, मोहनबीन खां आदि के नाम प्रमुख है. सभी यात्रियों के पास से लगभग डेढ लाख की संपति लूटी गयी. जीआरपी थाना प्रभारी हिरानंद सिंह ने कहा कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें