27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजकल पूरा चकलस हउ, चाय नाश्ता के कमी नखउ

हैदरनगर : भाई बिगहा चौक की एक चाय की दुकान पर पूरा जमावड़ा लगा है. अलग अलग झुंड में लोग पंचायत चुनाव की चर्चा में मशगूल हैं। एक झुंड में चार पांच लोग आपस में बातें कर रहे हैं. पहले ने कहा : आजकल पूरा चकलस हउ,नश्ता, चाय ,पान के कउनो कमिये नखउ. जवन कंडिडेटवन […]

हैदरनगर : भाई बिगहा चौक की एक चाय की दुकान पर पूरा जमावड़ा लगा है. अलग अलग झुंड में लोग पंचायत चुनाव की चर्चा में मशगूल हैं। एक झुंड में चार पांच लोग आपस में बातें कर रहे हैं. पहले ने कहा : आजकल पूरा चकलस हउ,नश्ता, चाय ,पान के कउनो कमिये नखउ. जवन कंडिडेटवन मिलईत हथू उहे नाश्ता चाय पूछत हथू. दूसरे ने कहा : इहे तो बात है.
चुनउवे में तो चांदी रहा हउ. जितला पर कउन केकरा पूछत हवा. नजरो ना अथू. तीसरे ने कहा : इहे में तो देश बर्बाद होत हवा। हमनी के टाईट रहे ला चाही। केकरो नाश्ता पानी मत करा. बूट पर बानर बझावा हथू नेतवन. चौथे ने कहा : तब का करे के चाही.
पांचवे ने कहा करे के का चाही खइबा पीबा तो लो निहाजे भोटवा देहीं के पड़तवा. जईसे सबे दिन रहइत ही ओईसे बीस दिन ना रह सकी ला. सभी ने कहा : काहे ना रह सकी ला। तो का करेके चाही। उसमें से एक संजिदा व्यक्ति ने कहा पंचायत और क्षेत्र के भलाई चाहईत हा, तो खाय पीये पर मत रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें