21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए तैयारी युद्धस्तर पर

राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए तैयारी युद्धस्तर पर फोटो-सैकत 1कैप्सन- सांस्कृतिक कार्यक्र म की तैयारी करते स्कूली बच्चेप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू जिला फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है. इसके लिए शुक्रवार को पुलिस लाईन स्टेडियम में ज्ञान निकेतन, सरस्वती शिशु मंदिर, ब्राइट लैंड, संत मरियम स्कूल, गुरु गोविंद […]

राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए तैयारी युद्धस्तर पर फोटो-सैकत 1कैप्सन- सांस्कृतिक कार्यक्र म की तैयारी करते स्कूली बच्चेप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू जिला फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है. इसके लिए शुक्रवार को पुलिस लाईन स्टेडियम में ज्ञान निकेतन, सरस्वती शिशु मंदिर, ब्राइट लैंड, संत मरियम स्कूल, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया. मीडिया प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि उदघाटन के दिन इन स्कूली बच्चों द्वारा बीच मैदान में भव्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. यह कार्यक्रम काफी आकर्षक होगा. इसके लिए नृत्य निर्देशक अजीत कुमार, संतन कुमार व अन्य शिक्षक काफी शिददत से पूर्वाभ्यास करा रहे हैं. श्री कुमार ने बताया कि एसोसिएशन के संरक्षक डॉ अरुण शुक्ला, सार्जेंट मेजर समीर कुमार महतो, श्रीपती सिंह, ज्ञानचंद पांडेय, सुरेंद्र सिंह रूबी, अध्यक्ष विभाकर पांडेय, सचिव महेश तिवारी, सदस्य उपेंद्र मिश्रा, चंदन कुमार, आलोक वर्मा आदि अन्य तैयारी में लगे हुए हैं. इस प्रतियोगिता में बंगाल, बिहार, ओडिशा व झारखंड के प्रसिद्ध टीमें भाग लेंगी. लंबे समय के बाद इस तरह के राज्यस्तरीय टूर्नामेंट के आयोजन से खेलप्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. शहर के कई जगह प्रवेश पत्र उपलब्ध है. जिसे खरीदने के लिए लोग जमा हो रहे हैं.पलामू को मिलेगी नयी पहचान : विभाकरप्रभात खबर से विशेष बातचीत करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष विभाकर पांडेय ने बताया कि पलामू में एक से बढकर एक खेल आयोजन होते रहे हैं. पर एक लंबे समय से इसमें सुनापन आया था. इस वजह से बाहर के राज्यों में पलामू की छवि धूमिल हुई थी. इस टूर्नामेंट के बाद पलामू की छवि फिर से उभर कर सामने आयेगी. पलामू की खेल प्रतिभायें भी इससे लाभान्वित होंगे. श्री पांडेय ने कहा कि बाहर से आने वाले फुटबॉल टीमों की खातीरदारी में कोई कसर नहीं छोडी जायेगी. उन्होंने खेल प्रेमियों से अपील किया कि इस टूर्नामेंट में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर पलामू की छवि निखारें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें