…जिला परिषद पद के लिए 12 परचे दाखिल फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के साथ-साथ द्वितीय चरण में होने वाले चुनाव के भी नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हुई. प्रथम चरण में जिन इलाकों में चुनाव होना है, वहां शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन था. शुक्रवार को प्रथम चरण के लिए जिला परिषद पद के लिए आठ अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया. हैदरनगर जिप क्षेत्र से वकील मेहता, हुसैनाबाद दक्षिणी जिप क्षेत्र श्यामदुलारी देवी, पीपरा जिप क्षेत्र से पार्वती देवी, हुसैनाबाद मध्य जिप क्षेत्र से नागेंद्र सिंह, मोहम्मदगंज जिप क्षेत्र से आशा देवी, उंटारीरोड से जिप सदस्य अरविंद सिंह, सुषमा देवी, लालचंद राम ने नामांकन का परचा दाखिल किया. जबकि दूसरे चरण के नामांकन के पहले दिन शुक्रवार को पड़वा जिप क्षेत्र से सुधा देवी, नावाबाजार जिप क्षेत्र से अनुज भुइयां, कामेश्वर पासवान व पाटन पश्चिमी क्षेत्र से जिप सदस्य रमेश सिंह उर्फ भोला सिंह ने नामांकन परचा दाखिल किया. पंसस पद के लिए नौ प्रत्याशियों ने परचा दाखिल कियात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन के अंतिम दिन उंटारीरोड प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से पंसस पद के पांच अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को सदर एसडीओ कार्यालय में नामांकन परचा दाखिल किया. जिसमें लहर बंजारी पंचायत से देवकुमार सिंह, मुरमा कला पंचायत से महेंद्रनाथ दुबे, मुरमा खुर्द पंचायत से ललिता देवी, उर्मिला देवी व करकटा पंचायत से समुद्री देवी ने नामांकन परचा दाखिल किया. जबकि दूसरे चरण के नामांकन के पहले दिन पडवा प्रखंड के विभिन्न पंचायत के चार अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया. जिसमें पड़वा पंचायत के उपेंद्र कुमार चौहान, सत्येंद्र कुमार ठाकुर, गाडीखास पंचायत के शिवकुमार साव व कजरी पंचायत के सुचिता देवी ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया.पोलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना कराऊंगा : अरविंदफोटो- सैकत 12 मेदिनीनगर. उंटारीरोड जिप क्षेत्र से जिप सदस्य अरविंद सिंह ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया. परचा दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि सिंचाई, शिक्षा व आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है. इलाके के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर न जाना पड़े, इसके लिए पोलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना कराना उनका मुख्य उद्देश्य है.अधूरे कार्यों को करूंगा पूराफोटो- सैकत 11मेदिनीनगर. पाटन पश्चिमी के जिप सदस्य रमेश सिंह उर्फ भोला सिंह ने नामांकन परचा दाखिल करने के बाद कहा कि पांच वर्षों में जो भी कार्य अधूरे रहे, उसे पूरा कराना उनका लक्ष्य है. सरकार द्वारा जो भी संसाधन उपलब्ध कराये गये थे, उसके तहत वह इलाके में विकास कार्य किये हैं. उन्होंने कहा कि इलाके में सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य की बेहतर उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है.जनविश्वास की रक्षा करूंगी : सुधासैकत 16कैप्सन-नामांकन करने के बाद समर्थकों के साथ सुधामेदिनीनगर. पडवा जिप क्षेत्र से जिप सदस्य पद के अभ्यर्थी सुधा देवी ने अपना नामांकन परचा दाखिल करने के बाद कहा कि जनविश्वास की रक्षा करूंगी. इलाके में शिक्षा, चिकित्सा, युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना, किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाना उनका लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि विकास के मामले में पड़वा प्रखंड को अव्वल बनायेंगे. महात्मा गांधी ने जो ग्राम स्वराज का जो सपना देखा था, उसे वह पूरा करने का काम करेंगी. गरीबों के घर तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम करेंगी.
BREAKING NEWS
…जिला परिषद पद के लिए 12 परचे दाखिल
…जिला परिषद पद के लिए 12 परचे दाखिल फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के साथ-साथ द्वितीय चरण में होने वाले चुनाव के भी नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हुई. प्रथम चरण में जिन इलाकों में चुनाव होना है, वहां शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन था. शुक्रवार को प्रथम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement