हुई बारिश, खरीफ व रबी के लिए फायदेमंद प्रतिनिधि:मेदिनीनगरगुरुवार की शाम पलामू में बारिश हुई है. इस बार इस जिले में अपेक्षित बारिश नहीं हुई है. औसत से काफी कम वर्षा हुई है. इसी बीच गुरुवार को करीब सात मिमी बारिश हुई है. कृषि वैज्ञानिकों के दृष्टि में यह बारिश किसानों के लिए लाभप्रद है. इससे खरीफ व रबी के फसल को लाभ होगा. खरीफ में धान व अरहर के जो फसल बचे हैं, उसमें यह पानी अमृत के समान फायदेमंद होगा. क्योंकि धान की खेती में अंतिम दौर में बारिश की जरूरत होती है. जिन किसानों ने पटवन कर धान बचा लिया हो, वैसे किसानों को यह पानी काफी राहत पहुंचायेगा. कृषि वैज्ञानिक डा डीएन सिंह ने कहा कि खासकर यह बारिश रबी फसल के लिए लाभप्रद है. क्योंकि लगातार बारिश नहीं होने के कारण खेतों से नमी गायब हो गयी थी. रबी फसल के लिए अभी खेतों की जुताई होती है. इस बारिश से खेतों में नमी आयेगी. अब किसानों को चाहिए कि रबी फसल के लिए खेतों को तैयार करें. उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक दलहन व तेलहन की बुआई के लिए उपयुक्त समय है. अभी समय बचा है, ऐसे में किसान चना, मसूर, मटर, सरसो, तीसी की बुआई तुरंत करें. उन्होंने कहा कि पलामू में बारिश नहीं होने के कारण काफी खेत खाली थे और धान की फसल जो सुख गये थे, वैसे खेतों में इस पानी से दलहन व तेलहन की खेती की जा सकती है. आज जो बारिश हुई है, वह खेत की जुताई व बीज अंकुरण तक के लिए पर्याप्त है. गौरतलब है कि इस बार बरसात में प्रारंभिक दौर में ही बारिश हुई. उसके बाद अगस्त, सितंबर व अक्तूबर माह में बारिश नहीं होने के कारण सुखाड की स्थिति बन गयी है. किसान परेशान हैं. अधिकतर स्थानों पर किसान धान की फसल को चरा दिये है. सरकारी आंकडे के मुताबिक 44 प्रतिशत से अधिक धान की खेती का नुकसान हुआ है. ऐसे में आज हुई बारिश को किसान खेती के लिए लाभप्रद मान रहे हैं, लेकिन किसानों का कहना है कि अब बारिश होने से किसानों को कोई लाभ नहीं है. किसान श्रीकांत मिश्रा का कहना है कि का बरसा जब कृषि सुखाने, कुछ ऐसी ही स्थिति आज की बारिश की है.
BREAKING NEWS
हुई बारिश, खरीफ व रबी के लिए फायदेमंद
हुई बारिश, खरीफ व रबी के लिए फायदेमंद प्रतिनिधि:मेदिनीनगरगुरुवार की शाम पलामू में बारिश हुई है. इस बार इस जिले में अपेक्षित बारिश नहीं हुई है. औसत से काफी कम वर्षा हुई है. इसी बीच गुरुवार को करीब सात मिमी बारिश हुई है. कृषि वैज्ञानिकों के दृष्टि में यह बारिश किसानों के लिए लाभप्रद है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement