सानिया-मार्टिना की डब्ल्यूटीएफ फाइनल्स में जीत से शुरुआत एजेंसियां, सिंगापुरसानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 70 लाख डॉलर इनामी डब्ल्यूटीए फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में सीधे सेटों में जीत दर्ज की. इस सत्र में आठ खिताब जीतनेवाली भारत और स्विट्जरलैंड की जोड़ी ने राकेल कोप्स जोन्स और अबीबेल स्पीयर्स की अमेरिकी जोड़ी को इस राउंड रोबिन लीग प्रारुपवाले टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में 6-4, 6-2 से हराया. पहले सेट में सानिया और मार्टिना ने एक ब्रेक प्वाइंट लिया, जबकि दूसरे सेट में उन्होंने पहले छह ब्रेक प्वाइंट बचाये और फिर अपनी अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी टीम की दो बार सर्विस तोड़ कर मैच अपने नाम किया. सानिया ने पिछले साल जिंबाब्वे की कारा ब्लैक के साथ मिल कर यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीता था. सानिया और मार्टिना दूसरे मैच में चेक गणराज्य की आंद्रिया हलावकोवा और लूसी हार्डेका की सातवीं वरीय जोड़ी से भिड़ेंगी. इन दोनों ने इस साल इंडियन वेल्स, मियामी, चार्ल्सटन, विंबलडन, यूएस ओपन, ग्ंवागझू, वुहान और चीन में खिताब जीते. डब्ल्यूटीए फाइनल्स वार्षिक प्रतियोगिता है, जिसमें वर्ष की चोटी की आठ टीमें या खिलाड़ी भाग लेती है. इन्हें रेड और व्हाइट दो ग्रुप में बांटा जाता है. प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो में रहनेवाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचती हैं.
BREAKING NEWS
सानिया-मार्टिना की डब्ल्यूटीएफ फाइनल्स में जीत से शुरुआत
सानिया-मार्टिना की डब्ल्यूटीएफ फाइनल्स में जीत से शुरुआत एजेंसियां, सिंगापुरसानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 70 लाख डॉलर इनामी डब्ल्यूटीए फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में सीधे सेटों में जीत दर्ज की. इस सत्र में आठ खिताब जीतनेवाली भारत और स्विट्जरलैंड की जोड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement