विश्रमपुर (पलामू) : गेटमैन मुन्नी चौधरी की हत्या पांच लोगों ने मिल कर की थी. इस मामले का खुलासा करते हुए गढ़वा रोड जीआरपी पुलिस ने हत्या में शामिल चार लोगों को पकड़ा है, जबकि एक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
मालूम हो कि गेटमैन मुन्नी चौधरी की हत्या 11 मई को कर दी गयी थी. मुन्नी चौधरी की डय़ूटी दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक थी. इसी दौरान गढ़वा रोड व गढ़वा टाउन के बीच गेट नंबर चार के पास हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किये गये पत्थर को बरामद कर लिया है.
इस मामले में जीआरपी पुलिस ने हत्या के आरोप में मुन्नी राम के सहयोगी लक्ष्मी राम को पकड़ लिया. उसने पुलिस के समक्ष यह खुलासा किया कि उसने कमाख्या बिंद, गणोश महतो, मनोज गौड़ व अचल बिंद के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया है. गौरतलब है कि इसी गेट पर पहले शिफ्ट में दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक लक्ष्मी राम की डय़ूटी रहती थी.
कहा जाता है कि लक्ष्मी राम डय़ूटी के दौरान अपने मित्रों को बुला कर गांजा पीता था. घटना के दिन लक्ष्मी राम अपने मित्रों के साथ शराब व मुर्गा खा रहा था, जिसका विरोध करने पर मुन्नी चौधरी के साथ मारपीट शुरू कर दी. बताया जाता है कि उसने इसकी सूचना गढ़वा टाउन के स्टेशन मास्टर निरंजन मिंज को सूचना दी थी, जिसके बाद रेलवे पुलिस वहां पहुंची. लेकिन तब तक अपराधी घटना को अंजाम दे चुके थे.
सोमवार को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गयी. अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर आरके सिंह ने किया. मौके पर एम डुंगडुंग, जीआरपी थाना प्रभारी बाघमार नायक, सत्यनारायण नायक, सुनील कुमार शामिल थे.