101 यूनिट रक्तदान करेंगे भक्तजन विश्वव्यापी रक्तदान शिविर 28 को प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. सदगुरू सदाफल देव सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा 28 अक्तूबर को विश्वव्यापी रक्तदान सेवा अभियान के तहत जिला मुख्यालय में शिविर का आयोजन होगा. यह निर्णय विहंगम योग संत समाज की जिलास्तरीय बैठक में ली गयी. तय किया गया कि सदगुरु देव के भक्तजन 101 से अधिक यूनिट रक्तदान करेंगे. बैठक में बताया गया कि स्वर्वेद कथामृत के प्रवर्तक संत प्रवर विज्ञानदेव जी का जन्मदिवस 28 अक्तूबर को है. इस अवसर पर भारत के अलावा विदेशों में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. बैठक में प्रचारक रविंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने सदगुरु सेवा की महत्ता पर प्रकाश डाला. गोविंद भवन में आहूत बैठक की अध्यक्षता कर रहे संत समाज के जिला संयोजक ललित सिंह ने बताया कि रक्त सेवा मानव सेवा के संदेश के साथ सदगुरु सदाफल देव वेलफेयर ट्रस्ट समाज के सभी वर्गों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैला रही है. ट्रस्ट द्वारा गौसेवा, नशाविमुक्ति अभियान, पौधारोपण, नि:शुल्क शिक्षा, चिकित्सा, रक्तदान जैसी सामाजिक गतिविधियां पूरे विश्व में संचालित की जाती है. संत प्रवर के जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान करने के लिए भक्तजन काफी उत्साहित हैं. पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों से भक्तजन रक्तदान शिविर में भाग लेंगे. शिविर का आयोजन सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में किया गया है. सुबह सात बजे से ही रक्तदान शुरू होगा. बैठक में ब्रहमविद्या के प्रचार कार्य एवं आश्रम संबंधी सेवा कार्यों की समीक्षा की गयी. मौके पर केदारनाथ द्विवेदी, मनोरमा द्विवेदी, रामप्रवेश सिंह, सुशीला सिंह, सौगंध मेहता, अखिलेश मेहता, नंदलाल पासवान, सतीश वर्मा, ललू साव, बनारसी यादव, राजेश भारद्वाज, रामगति चौधरी, दशरथ पासवान, यशवंत सिंह आदि सेवा प्रभारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
101 यूनिट रक्तदान करेंगे भक्तजन
101 यूनिट रक्तदान करेंगे भक्तजन विश्वव्यापी रक्तदान शिविर 28 को प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. सदगुरू सदाफल देव सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा 28 अक्तूबर को विश्वव्यापी रक्तदान सेवा अभियान के तहत जिला मुख्यालय में शिविर का आयोजन होगा. यह निर्णय विहंगम योग संत समाज की जिलास्तरीय बैठक में ली गयी. तय किया गया कि सदगुरु देव के भक्तजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement