1…मशहूर है जहां में शहादत हुसैन की…कैप्शन….मंच पर बैठे अतिथि. कैप्शन…खेल का प्रदर्शन करते खिलाड़ी. बालूमाथ. मुहर्रम कमेटी बालूमाथ के तत्वावधान में रविवार को बाजारटांड़ में अखाड़ा का आयोजन किया गया. इस अखाड़े में बालूमाथ, हेरहंज व बारियातू प्रखंड क्षेत्र के बिजरा, रोहन, हुम्बू, बारियातु, इटके, सालवे, जिगीजोंदरों कुड़ू के खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज खेल दिखाये. इससे पूर्व जुलूस की शक्ल में गालिब कॉलोनी, चांदनी मुहल्ला, रहमत नगर, बस स्टैंड समेत कई टोलों-मुहल्लों का भ्रमण कर लोग बाजारटांड़ पहुंचे. जहां जुलूस अखाड़ा में तब्दील हो गया. यहां समारोह आयोजित कर बेहतर खेल का प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लातेहार एसडीपीओ हरदीप पी जनार्दन ने कहा कि बालूमाथ मुहर्रम कमेटी द्वारा आयोजित यह अखाड़ा एकता की मिसाल है. बालूमाथ शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाये जाने के लिए जाना जाता है. सभी समुदाय का एक मंच पर आकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करना काबिले तारीफ है. विशिष्ट अतिथि बीडीओ अर्जुन राम ने कहा कि बालूमाथ में भाईचारा के साथ सभी त्योहार मनाया जाता है. यह सराहनीय है. थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि बालूमाथ में मुहर्रम व दुर्गापूजा सौहार्द्र के माहौल में मना. इसके लिए दोनों समुदाय के लोग धन्यवाद के पात्र हैं. मौके पर समाजसेवी प्रेम प्रसाद गुप्ता, जुनैद अनवर, चंद्रिका प्रजापति, पंसस झाबर तिला देवी, राजद प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर यादव, कृष्णा यादव, विजय यादव, मो जुबैर ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मो मुहम्मिल, मो इमरान, इरफान, मो अफरोज, मीनू, मोफिजुल, फिरोज कुरैशी, मो दानिश, शाहनवाज, जफर, सहनु, गोल्डन आदि की सराहनीय भूमिका रही.
BREAKING NEWS
1…मशहूर है जहां में शहादत हुसैन की…
1…मशहूर है जहां में शहादत हुसैन की…कैप्शन….मंच पर बैठे अतिथि. कैप्शन…खेल का प्रदर्शन करते खिलाड़ी. बालूमाथ. मुहर्रम कमेटी बालूमाथ के तत्वावधान में रविवार को बाजारटांड़ में अखाड़ा का आयोजन किया गया. इस अखाड़े में बालूमाथ, हेरहंज व बारियातू प्रखंड क्षेत्र के बिजरा, रोहन, हुम्बू, बारियातु, इटके, सालवे, जिगीजोंदरों कुड़ू के खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज खेल दिखाये. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement