हरिहरगंज(पलामू) : हरिहरगंज में मुहर्रम शांतिपूर्ण व भाईचारगी के बीच पारंपरिक तरीके से मनाया गया. ताजिये के साथ जुलूस निकाला गया. जगह-जगह पर लोगों ने पारंपारिक हथियारों से करतब दिखाये. इसमें विधायक सह पर्यटन विकास समिति के सभापति कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने हिस्सा लिया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने सच्चाई के लिए कुरबानी दी. जरूरत है सच्चाई की राह पर अमन चैन की जिंदगी जीने की. उन्होंने जुलूस में शामिल लोगों को भाईचारगी के साथ पर्व मनाने की बात कही. मौके पर औरंगाबाद डीएसपी पारसनाथ साहू, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, कुटुंबा थाना प्रभारी सुभाष राम, हरिहरगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार रजक, बसपा प्रखंड अध्यक्ष इरफान शाहिद, मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष अशोक जायसवाल, मौलाना इफ्तेखार अहमद नूरी, बसपा नेता प्रदीप मेहता, सरोज मेहता, संतन जायसवाल, हतहर हुसैन, बुधन सिंह यादव, राजकुमार गौतम, बबलू सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
जुलूस निकला: मोहम्मदगंज (पलामू). प्रखंड के साप्ताहिक कर्रबला पर मुहर्रम का मातम मनाया गया. ताजिया, सिपड़ का पहलाम किया गया. शांतिपूर्वक प्रखंड के मोहम्मदगंज, भजनिया, सोनबरसा, गोड़ाडीह, बटोउआ, सबनवा आदि गांवों के मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. जुलूस में सभी समुदाय के लोग शामिल थे. चौक चौराहा पर जुलूस में शामिल लोग कई करतब का नजराना पेश किया. पुलिस प्रशासन इस मौके पर काफी सक्रिय रही.