साथ-साथ निकला मुहर्रम व विसर्जन का जुलूस24जीडब्ल्यूपीएच 33-हाथ मिलाकर एक-दूसरे का सम्मान करते दोनों समुदाय के लोग धुरकी(गढ़वा). धुरकी प्रखंड में मुहर्रम का पर्व शांति व सदभावना के साथ मनाया गया. प्रखंड के खाला गांव में मुहर्रम के जुलूस में दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लिया. विदित हो कि खाला में मुहर्रम का तीन दिन तक जुलूस निकलता है. शुक्रवार की शाम खाला में जहां एक तरह मुहर्रम का जुलूस निकाला गया, वहीं उसी समय यहां स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का भी विसर्जन जुलूस निकला. हिंदू-मुसलिम दोनों समुदाय के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द्र का परिचय देते हुए मिलकर अपना-अपना जुलूस निकाला. जुलूस की देखरेख मुहर्रम इंतजामिया कमेटी की ओर से सदर इमामुद्दीन अंसारी एवं खाला निवासी सह भाजपा के जिला महामंत्री इंद्रमणि जायसवाल कर रहे थे. इस दौरान मुखिया पति साबिर अंसारी, राजेंद्र जायसवाल, उमाशंकर जायसवाल, रामाशंकर जायसवाल, कुदुस अंसारी, जाबिद अंसारी, रमजान अंसारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी. इधर प्रखंड मुख्यालय धुरकी में मुखिया महबूब अंसारी के नेतृत्व में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के लोगों ने मुहर्रम जुलूस निकाला. इस दौरान सभी ताजियों की मिलनी के बाद उसका पहलाम स्थानीय कर्बला में किया गया. इसी तरह खुटिया में भी मुहर्रम जुलूस निकाला गया. इसमें सदर इशरायल खां, इस्लाम खां, लतीफ अंसारी, काशिम अंसारी, फिरोज खां,इकबाल खां, तहफुज इस्लामिया क मेटी की ओर से उसके सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
साथ-साथ निकला मुहर्रम व विसर्जन का जुलूस
साथ-साथ निकला मुहर्रम व विसर्जन का जुलूस24जीडब्ल्यूपीएच 33-हाथ मिलाकर एक-दूसरे का सम्मान करते दोनों समुदाय के लोग धुरकी(गढ़वा). धुरकी प्रखंड में मुहर्रम का पर्व शांति व सदभावना के साथ मनाया गया. प्रखंड के खाला गांव में मुहर्रम के जुलूस में दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लिया. विदित हो कि खाला में मुहर्रम का तीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement