कमेटी ने जैक से मांगा आवेदन समेत पूरा रिकार्ड मामला नेतरहाट आवासीय विद्यालय नामांकन का संवाददाता रांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नामांकन में गड़बड़ी मामले की जांच अब तक शुरू नहीं हो सकी है़ शिक्षा विभाग द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक हंसराज सिंह की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है़ कमेटी ने जैक से नामांकन से संबंधित रिकार्ड उपलब्ध कराने कराने को कहा था़ जैक सचिव ने वर्ष 2015 में नामांकन के लिए चयनित विद्यार्थियों से संबंधित रिकार्ड कमेटी को उपलब्ध कराया था, पर कमेटी ने इसे अपर्याप्त बताया़ कमेटी ने वर्ष 2015 में नामांकन के लिए आवेदन जमा करने वाले सभी विद्यार्थियों का पूरा रिकार्ड देने को कहा है़ नामांकन के लिए जमा आवेदन की छाया प्रति के साथ इसके स्क्रूटनी से लेकर उत्तरपुस्तिका मुल्यांकन की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है़ इसके बाद कमेटी जांच शुरू करेगी़ इधर मामले की जांच को लेकर जैक द्वारा गठित कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट नहीं जमा की है़ उल्लेखनीय है कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए 130 बच्चों का चयन किया गया है़ इनमें से 30 बच्चों को वेटिंग में रखा गया है़
कमेटी ने जैक से मांगा आवेदन समेत पूरा रिकार्ड
कमेटी ने जैक से मांगा आवेदन समेत पूरा रिकार्ड मामला नेतरहाट आवासीय विद्यालय नामांकन का संवाददाता रांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नामांकन में गड़बड़ी मामले की जांच अब तक शुरू नहीं हो सकी है़ शिक्षा विभाग द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक हंसराज सिंह की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement