21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई कमेटियों ने किया डेग फातेहा

कई कमेटियों ने किया डेग फातेहा मेदिनीनगर. मुहर्रम के जुलूस पर कई मुसलिम व हिंदू समुदाय के कमेटियों ने डेग फातेहा कर सिरनी बांटा. सुकृत होटल के पास अग्रवाल क्लब ने डेग फातेहा कर सिरनी बांटा. श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने फीता काटकर सिरनी वितरण कार्यक्रम का उदघाटन किया. मौके […]

कई कमेटियों ने किया डेग फातेहा मेदिनीनगर. मुहर्रम के जुलूस पर कई मुसलिम व हिंदू समुदाय के कमेटियों ने डेग फातेहा कर सिरनी बांटा. सुकृत होटल के पास अग्रवाल क्लब ने डेग फातेहा कर सिरनी बांटा. श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने फीता काटकर सिरनी वितरण कार्यक्रम का उदघाटन किया. मौके पर जेनरल के अरविंद अग्रवाल, गणेश गिरी, मंगल सिंह, सुरेश कुमार, विजय ओझा, राजू चंद्रवंशी, अशोक कुमार के अलावे क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, धु्रव अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, बैजनाथ अग्रवाल, अरूण अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल आदि मौजूद थे. इधर तंजिमुल अंसार कमेटी द्वारा डेग फातेहा कर सिरनी बांटा गया और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गयी. इसे सफल बनाने में कमेटी के सदर हाजी मोहम्मद खलील अंसारी, सचिव हाजी शेख मोबिन अली, हाजी ग्यास अजीजी, नुर अजीजी, शकील, सुलेमान, जियाउदीन अंसारी, अनवर हुसैन, मोहम्मद शमीम, अमीन रहबर, कलाम आजाद, मोबिन अख्तर, नेहाल अंसारी, सुलेमान आदि सक्रिय थे. फल दुकानदार कमेटी के सदर बबलू खलीफा, बालो अहमद, रिंकू खान, मुमताज राईन, मुन्ना खलीफा, राजा, शाहे आलम आदि ने डेग फातेहा कर सिरनी बांटा. नेशनल कल्चरल सोसायटी के अध्यक्ष पदमाकर वर्मा, सोयब आलम, एजाज अहमद, जामी कमर, मिंटू, मिन्हाजुदीन आदि ने डेग फातेहा किया और जुलूस में शामिल लोगों के बीच सिरनी बांटा. छहमुहान पर पानी की भी व्यवस्था की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें