1…अोके..भाईचारा की मिसाल पहलवानी व चिरागन सिपरहैदरनगर में दोनों समुदाय मिल कर मनाते हैं मुहर्रम24एचडीएन01–पहलवानी सिपर पर मन्नत मांगने पहुंचे दोनों समुदाय के लोग,24 एचडीएन02–चिरागन व पहलवानी सिपड़ की मिलनीहैदरनगर(पलामू). हैदरनगर में मुहर्रम को लेकर भाईचारा की परंपरा आज भी कायम है. इसकी मिसाल प्रखंड के प्राय: सभी गांव में देखने को मिलता है, जिसमें अलम, ताजिया व सिपड़ के निर्माण व इसे स्थापित करने के साथ ही अखाड़ा व जुलूस में दोनों समुदाय के लोग शामिल रहते हैं. प्रखंड मुख्यालय के हैदरनगर के गंज मुहल्ले में निर्मित पहलवानी सिपड़ को नवमी के दिन स्थापित होने के साथ ही बड़ी संख्या में दोनों समुदाय के महिला व पुरुष मननतें मांगने व फातेहा के लिए इस वर्ष भी जुटे. फातेहा के बाद सिपड़ को रात्रि में उठाया गया व बाजार के रामरतन साव के चबूतरे पर स्थापित किया गया. वहां दसवीं के दिन रामरतन साव की शिरनी पहले फातेहा हुई. बाद में अन्य लोगों ने फातेहा दिया. मिलनी के लिए रामरतन साव ने ही सिपड़ को उठाया आगे दूसरे लोगों ने चिरागन सिपड़ से मिलनी के लिए भाई बिगहा इमामबारगाह पहुंचाया. जहां पहलवानी सिपड़ का चिरागन सिपड़ के साथ रामरतन साव के द्वितीय पुत्र उमेश साव ने मिलनी कराया. इसी तरह चिरागन सिपड़ के समक्ष भी नवमी की रात बड़ी संख्या में दोनों समुदाय के लोगों ने पहुंच कर मन्नतें मांगी व फातेहा दिया.
BREAKING NEWS
1…ओके..भाईचारा की मिसाल पहलवानी व चिरागन सिपर
1…अोके..भाईचारा की मिसाल पहलवानी व चिरागन सिपरहैदरनगर में दोनों समुदाय मिल कर मनाते हैं मुहर्रम24एचडीएन01–पहलवानी सिपर पर मन्नत मांगने पहुंचे दोनों समुदाय के लोग,24 एचडीएन02–चिरागन व पहलवानी सिपड़ की मिलनीहैदरनगर(पलामू). हैदरनगर में मुहर्रम को लेकर भाईचारा की परंपरा आज भी कायम है. इसकी मिसाल प्रखंड के प्राय: सभी गांव में देखने को मिलता है, जिसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement