21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीपीसी के सदस्य की गोली मार कर हत्या

माओवादियों ने ली जिम्मेवारी, कहा चतरा की घटना का बदला लिया है पांडु(पलामू) : शुक्रवार को टीपीसी के सदस्य रामा राम की गोली मार कर हत्या कर दी. यह घटना पांडु थाना क्षेत्र के डाला कला गांव की है. शुक्रवार की सुबह करीब 9.15 बजे रामा राम डाला कला में श्यामराज यादव के घर के […]

माओवादियों ने ली जिम्मेवारी, कहा चतरा की घटना का बदला लिया है
पांडु(पलामू) : शुक्रवार को टीपीसी के सदस्य रामा राम की गोली मार कर हत्या कर दी. यह घटना पांडु थाना क्षेत्र के डाला कला गांव की है. शुक्रवार की सुबह करीब 9.15 बजे रामा राम डाला कला में श्यामराज यादव के घर के पास बैठा था. बताया जाता है कि वहां काफी संख्या में लोग बैठे थे.
पंचायत चुनाव पर चर्चा हो रही थी. इसी दौरान वहां दो लोग आये जो पैदल थे. उनलोगों ने वहां बैठे लोगों को हथियार का भय दिखाकर आत्मसमर्पण करने को कहा. यह देख कर वहां बैठे लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. रामा राम भी भागने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान उसे पकड़ लिया और हाथापाई शुरू हो गयी. वहां खड़े दूसरे व्यक्ति ने रामा राम की कनपटी में सटा कर दो गोली मार दी, इसके बाद हवाई फायरिंग की और चलते बने. माओवादियों ने इस घटना की जिम्मेवारी ली है.
घटना के बाद ग्रामीण शव को उठने नहीं दे रहे थे. उनलोगों का कहना था कि जब तक पुलिस के वरीय अधिकारी नहीं आते, तब तक शव नहीं उठने देंगे. इसी बीच चौकीदार दोपहर 3.30 बजे वहां गया और ग्रामीणों से बात कर शव को कब्जे में लिया और थाना लाया. रामा राम टीपीसी के लिए काम करता था. हाल के दिनों में वह अपने घर ढांचाबार आया था. वह अपनी पत्नी उषा देवी को पंचायत चुनाव लड़ाना चाहता था.
इसी तैयारी को लेकर आज वह डाला कला में ग्रामीणों से बात कर रहा था. इसी दौरान यह घटना घटी. उसके भाई कर्मदेव राम का कहना है कि एक साजिश के तहत उसके भाई की हत्या हुई है. वह अपने गांव ढांचाबार में था, लेकिन कुछ लोगों ने डाला कला में मीटिंग के नाम पर उसे बुलाया था और हत्या कर दी.
क्योंकि बैठक में ही एक ग्रामीण गुप्तचर का काम कर रहा था. इस घटना में माओवादियों का हाथ है. माओवादी के कोयल शंख जोन कमेटी के रिजनल सचिव उदयन जी ने हत्या की जिम्मेवारी ली है. कहा है कि चतरा में टीपीसी द्वारा माओवादियों को मारा गया था. रामा राम की हत्या उसी घटना का बदला है. इधर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें