सड़क निर्माण घोटाले में प्राथमिकी दर्ज करायेंगे : विधायक 18 चांद 4 : ढोटी में राशन कार्ड वितरण करते विधायककाली-ढोटी, कारी टांड़-निंद्रा-बेलगड़ा व जोबिया-डुमारो पथ की तकनीकी जांच का निर्णय चंदवा. क्षेत्रीय विधायक प्रकाश राम ने कहा कि ग्राम्य अभियंत्रण संगठन लातेहार द्वारा संवेदक से डुमारो पंचायत में सांठ-गांठ कर पथ निर्माण में सरकारी राशि की बंदरबांट की गयी है. इस घोटाले की प्राथमिकी वह स्वयं दर्ज करायेंगे. मामले की उच्च स्तरीय जांच करायी जायेगी. सदन में यह मामला गूंजेगा. श्री राम डुमारो व मालहन पंचायत के दौरे के बाद मालहन में आयोजित सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि काली-ढोटी, कारी टांड़-निंद्रा-बेलगड़ा व जोबिया-डुमारो पथ अब तक अधूरा है. लेकिन इसे पूर्ण बताया गया है. ग्रामीणों ने भी इसकी शिकायत की थी. डुमारो, निंद्रा, मालहन, काली, बेलगड़ा व ढोटी गांव के दौरे के क्रम में विधायक ने उक्त पथ का अवलोकन किया. उन्होंने ग्रामीणों के बीच विकास योजनाओं को चर्चा की. राशन कार्ड का वितरण किया. जनता से विकास योजनाओं में अनियमितता पर नजर रखने का आह्वान किया. मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में डीडीटी का छिड़काव नहीं होने पर नाराजगी जतायी. जिला प्रशासन से मलेरिया की रोकथाम को लेकर ठोस पहल की मांग की. ग्रामीणों ने विधायक से स्वास्थ्य उपकेंद्र में संसाधन का अभाव व स्कूलों में शिक्षक नहीं रहने की शिकायत की. उनके साथ झाविमो प्रखंड अध्यक्ष मो इजहार के अलावे मो एहसान, रितेश अग्रवाल, गोकुल गोप, अभिषेक दुबे, सुरेश उरांव, तौहीद खान, मुबारक आलम समेत कई लोग थे.
BREAKING NEWS
सड़क नर्मिाण घोटाले में प्राथमिकी दर्ज करायेंगे : विधायक
सड़क निर्माण घोटाले में प्राथमिकी दर्ज करायेंगे : विधायक 18 चांद 4 : ढोटी में राशन कार्ड वितरण करते विधायककाली-ढोटी, कारी टांड़-निंद्रा-बेलगड़ा व जोबिया-डुमारो पथ की तकनीकी जांच का निर्णय चंदवा. क्षेत्रीय विधायक प्रकाश राम ने कहा कि ग्राम्य अभियंत्रण संगठन लातेहार द्वारा संवेदक से डुमारो पंचायत में सांठ-गांठ कर पथ निर्माण में सरकारी राशि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement