22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही दिन निकला 525 करोड़ की सड़कों का टेंडर

एक ही दिन निकला 525 करोड़ की सड़कों का टेंडरउग्रवाद प्रभावित सिमडेगा, गुमला, चतरा, डालटनगंज, लोहरदगा, खूंटी, हजारीबाग में बनेंगी करीब 200 सड़कें प्रमुख संवाददाता, रांची एक ही दिन में करीब 525 करोड़ रुपये लागत से बननेवाली ग्रामीण सड़कों का टेंडर निकाला गया है. इस राशि से करीब 200 से अधिक सड़कें बनेंगी. ये सभी […]

एक ही दिन निकला 525 करोड़ की सड़कों का टेंडरउग्रवाद प्रभावित सिमडेगा, गुमला, चतरा, डालटनगंज, लोहरदगा, खूंटी, हजारीबाग में बनेंगी करीब 200 सड़कें प्रमुख संवाददाता, रांची एक ही दिन में करीब 525 करोड़ रुपये लागत से बननेवाली ग्रामीण सड़कों का टेंडर निकाला गया है. इस राशि से करीब 200 से अधिक सड़कें बनेंगी. ये सभी उग्रवाद प्रभावित सिमडेगा, गुमला, चतरा, डालटनगंज, लोहरदगा, खूंटी व हजारीबाग में बनायी जानी हैं. हर जिले के लिए टेंडर निकाला गया है. ग्रामीण कार्य विभाग ने राज्य संपोषित योजना के तहत इन योजनाअों का टेंडर निकाला है. सारी योजनाएं विधायकों की अनुशंसा के बाद ली गयी हैं. हर विधानसभा क्षेत्र में करीब 30-35 किमी सड़कों का निर्माण कराना है. इसके तहत ही सारी योजनाअों का टेंडर निकाला गया है. जानकारी के मुताबिक केवल हजारीबाग में 59 सड़कों का निर्माण कराना है. इस जिले के सुदूर गांवों तक के लिए योजनाएं दी गयी है. वहीं लातेहार में 17, गढ़वा में 18, चतरा में 15, लोहरदगा में 30, डालटनगंज में 29, सिमडेगा में 16 व खूंटी में 15 सड़कें बनेंगी. इन सारी सड़कों का निर्माण टेंडर निष्पादन के बाद शुरू किया जायेगा. पैकेज में भी निकला है कामइधर विभाग ने इस बार कुछ योजनाअों को पैकेज में निकाला है. यानी दो से लेकर पांच योजनाअों को मिला कर पैकेज में टेंडर निकाला गया है, ताकि एक ही ठेकेदार को काम देकर कराया जाये. चतरा की दो बड़ी-बड़ी योजनाअों को मिला कर पैकेज बनाया गया है. यहां मंघनिया-सेहदा मुख्य पथ से रामपुर बाया रिमी व सीरू नावाडीह से बनवार भाया लोहड़ीतरी तक की दो योजनाअों को मिला कर 10.41 करोड़ रुपये तथा सरजामातु से लकड़बंधा तक व खपिया से पोटपदोहर तक की दो सड़कें लिए 1.64 करोड़ रुपए का टेंडर निकाला गया है. वहीं लोहरदगा की कुछ योजनाअों को भी पैकेज में निकाला गया है. इनमें मुर्गो से बतरु, पहाड़डांडू से खाम भाया हेंहेहास व नवाडीह से बिढ़नी भाया पिलर पथ के लिए 10.49 करोड़ का टेंडर जारी किया गया है. इसी तरह लातेहार की छह व सात योजनाअों को मिला कर एक पैकेज बनाया गया है. इसमें चौरहा मोड़ से नाइकीडबरी पथ, कबरी से महुआंडाबर पथ, चांचू मोड़ से चांचू ग्राम पथ, दलदलिया से कुररी दोहर पथ, सालवे से डाडीछापर पथ, ग्राम बड़काडीह मनोज साव के घर से गड़वही तक के पथ के लिए 13.78 करोड़ रुपये का टेंडर निकाला गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें