पलामू में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं : पुलिन मित्रा फोटो- सैकत नेट से मेदिनीनगर. बंगाली पुस्तकालय में शनिवार देर रात पलामू के जाने-माने रंगकर्मी पुलिन मित्रा का स्वागत मासूम आर्ट ग्रुप के रंगकर्मियों ने किया. स्वागत समारोह की अध्यक्षता वरीय रंगकर्मी प्रो संत कुमार तिवारी ने की. उन्होंने कहा कि पुलिन मित्रा अपने नौकरी के सिलसिले में छह साल तक मुंबई में रहे. इस लंबे अंतराल के बाद उनका आना पलामू के रंगमंच के लिए सुखद होगा. श्री मित्रा ने कहा कि अपने मुंबई प्रवास के दौरान उन्होंने विभिन्न रंगमंच व फिल्मी दुनिया को काफी नजदीक से देखा है. इस आधार पर वह कह सकते हैं कि पलामू में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. आज के तारीख में भी पलामू के कई होनहार नवजवान बॉलीवुड में कदम जमा चुके हैं. उन्होंने कहा कि पलामू का रंगमंचीय इतिहास काफी समृद्ध रहा है. वे कोशिश करेंगे कि युवाओं को रंगमंच से जोड़कर नया आयाम दिया जाये. इस अवसर पर मासूम आर्ट ग्रुप के सचिव सैकत चट्टोपाध्याय ने कहा कि श्री मित्रा के आगमन से पलामू के युवा रंगकर्मियों को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा. कार्यक्रम का संचालन संजीव सिंह ने किया. मुनमून चक्रवर्ती व गौतम घोष ने श्री मित्रा का स्वागत किया. मौके पर सुधीर मिश्रा, परिमल भट्टाचार्या, अमर भांजा, कमलकांत कुमार, अदनान कासीफ, मोहम्मद नसीम, रूपेश वर्मा, कशीश वर्मा, शिवानी वर्मा, दिलीप घोष, संतन कुमार आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पलामू में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं : पुलिन मत्रिा
पलामू में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं : पुलिन मित्रा फोटो- सैकत नेट से मेदिनीनगर. बंगाली पुस्तकालय में शनिवार देर रात पलामू के जाने-माने रंगकर्मी पुलिन मित्रा का स्वागत मासूम आर्ट ग्रुप के रंगकर्मियों ने किया. स्वागत समारोह की अध्यक्षता वरीय रंगकर्मी प्रो संत कुमार तिवारी ने की. उन्होंने कहा कि पुलिन मित्रा अपने नौकरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement