अोके…5000 मीटर की दौड़ में फिल्मोन प्रथम वनवासी कल्याण केंद्र का क्रीड़ा महोत्सवप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा जिला स्कूल के मैदान में आयोजित जिला स्तरीय क्रीड़ा महोत्सव संपन्न हुआ. इस दौरान एथेलेटिक्स, कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता हुई. जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी 20-22 नवंबर को बोकारो के कुमार मंगलम स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. जिला स्तरीय 500 मीटर की दौड़ में गढ़वा करचाली के फिल्मोन कच्छप को प्रथम तथा पाटन के करर कला के धर्मेंद्र कुमार सिंह को द्वितीय पुरस्कार मिला. गोलाफेंक बालक वर्ग के सीनियर में सुदेश कच्छप को प्रथम, संतोष कुमार को द्वितीय, उपेंद्र खाखा को तृतीय, बालिका वर्ग में रानी कुमारी को प्रथम, जुनियर बालक वर्ग में ब्रजेश उरांव को प्रथम, संतोष उरांव को द्वितीय, राजेश मिंज को तृतीय पुरस्कार मिला. बालक वर्ग सीनियर 1500 मीटर की दौड़ में मंजीत सिंह, प्रमोद खलखो, सुदेश कच्छप, 800 मीटर बालिका सीनियर की दौड़ में रंजिता, फुदन, बबीता, 800 मीटर जूनियर की दौड़ में पूनम तिर्की, प्रेमशीला, सकुंता कुजूर, 400 मीटर जूनियर के दौड़ में शीला कुजूर, प्रतिमा, कौशल्या टोप्पो, 800 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग में वीरेंद्र टोप्पो, राजकिशोर खलखो, अमित कुमार, 400 मीटर जूनियर बालक में संजय उरांव, कमलेश उरांव, उनीत उरांव, 200 मीटर बालिका जूनियर में शमी लकड़ा, दमयंती कुजूर, ममता कुमारी, बालक में अमलेश खलखो, धर्मेंद्र सिंह, संतोष उरांव, 200 मीटर सब जूनियर बालक में जीतेंद्र मिंज, महेश उरांव, गुड्डू उरांव, 200 मीटर सीनियर बालक में रवि उरांव, गोविंदा, उपेंद्र उरांव, बालिका में पाटन जंघासी की कविता, सीमा, प्रमिला , 200 मीटर बालिका जूनियर में ममता, सुतारा तिर्की, रिंकी खलखो को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला. 100 सीनियर बालक में जीतेंद्र उरांव, विकास सोरेन, दयानंद टोप्पो, बालिका में रंजिला, किंतु, सोनी, जुनियर बालक में गुलशन कुजूर,सतन उरांव, जीतेंद्र मिंज, बालिका में विमला, आरती अर्चना, सोनी, सब जूनियर बालक में गुलशन कुजूर, रिंकू कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, सब जूनियर बालिका में सुतारा तिर्की, दमयंती, सुमन को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया.
ओके…5000 मीटर की दौड़ में फल्मिोन प्रथम
अोके…5000 मीटर की दौड़ में फिल्मोन प्रथम वनवासी कल्याण केंद्र का क्रीड़ा महोत्सवप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा जिला स्कूल के मैदान में आयोजित जिला स्तरीय क्रीड़ा महोत्सव संपन्न हुआ. इस दौरान एथेलेटिक्स, कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता हुई. जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी 20-22 नवंबर को बोकारो के कुमार मंगलम स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement