27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 को आइटी टैलेंट सर्च उड़ान के प्रारंभिक परीक्षा में बैठेंगे 80 हजार बच्चे

15 को आइटी टैलेंट सर्च उड़ान के प्रारंभिक परीक्षा में बैठेंगे 80 हजार बच्चेवरीय संवाददाता, रांचीमोबाइल गवर्नेंस पर आधारित आइटी टैलेंट सर्च उड़ान-2015 की प्रारंभिक परीक्षा 15 अक्तूबर को होगी. राज्य भर के 1660 से अधिक स्कूलों में 45 मिनट की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से होगी. प्रथम स्तर की परीक्षा के आधार पर प्रत्येक […]

15 को आइटी टैलेंट सर्च उड़ान के प्रारंभिक परीक्षा में बैठेंगे 80 हजार बच्चेवरीय संवाददाता, रांचीमोबाइल गवर्नेंस पर आधारित आइटी टैलेंट सर्च उड़ान-2015 की प्रारंभिक परीक्षा 15 अक्तूबर को होगी. राज्य भर के 1660 से अधिक स्कूलों में 45 मिनट की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से होगी. प्रथम स्तर की परीक्षा के आधार पर प्रत्येक विद्यालय से दो-दो टीम का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा. सूचना प्राद्योगिकी और ई-गवर्नेंस विभाग के सचिव सुनील वर्णवाल ने कहा कि पहली बार झारखंड सरकार इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है. उन्होंने कहा कि दूसरे राउंड की ऑनलाइन प्रतियोगिता 31 अक्तूबर को होगी. इसमें कुल 11 सफल टीमों का चयन किया जायेगा. संवाददाताओं से मंगलवार को सूचना भवन में बातचीत करते हुए श्री वर्णवाल ने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग और माइका एजुकेशनल ग्रुप का सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 14 नवंबर को होगी, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा. तीन चरणों में आयोजित होगी परीक्षाआइटी सचिव ने कहा कि उड़ान 2015 का आयोजन सातवीं और आठवीं कक्षा, नौवीं से दसवीं और दसवीं से बारहवीं कक्षा के बच्चों के लिए किया जायेगा. प्रारंभिक चरण की परीक्षा में 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक को इस संबंध में प्रश्न पत्र और आप्टिकल रिकॉगनीशन पुस्तिका (ओएमआर शीट) भेज दी गयी हैं. इस प्रतियोगिता में पांच सरकारी स्कूल, तीन-तीन निजी और सरकारी सहयता प्राप्त विद्यालयों का चयन किया जायेगा. 31 अक्तूबर और एक नवंबर को होगी एम टाइड प्रतियोगिताजैप आइटी के सीइओ केके सिन्हा ने बताया कि 31 अक्तूबर और एक नवंबर को विश्वविद्यालय और इंजीनियरिंग कॉलेज के स्तर पर एम टाइड प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता में 13 इंजीनियरिंग कॉलेज के सफल प्रतिभागी शामिल होंगे. जिला स्तर पर 15 अक्तूबर को कॉलेजों के लिए पहले चरण की प्रतियोगिता होगी. 10 नवंबर को राज्य स्तरीय क्विज का आयोजन किया जायेगा. मोबाइल एप बनाने की इस प्रतियोगिता का नाम हैकाथान रखा गया है, जो 24 घंटे तक अनवरत जारी रहेगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को अपना लैपटाप खुद लाना होगा. सरकार की तरफ से बीआइटी मेसरा, संत जेवियर्स कॉलेज और अन्य जगहों पर इसके लिए टॉक भी आयोजित किया जा रहा है. इसके विजेताओं को एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें