मेदिनीनगर : पाटन थाना क्षेत्र के सगुनी गांव निवासी मन्नान मियां (60)पिछले एक वर्ष से कैंसर से पीड़ित हैं. समुचित इलाज का अभाव व आर्थिक तंगी के कारण इलाज नहीं करा पा रहा है. मन्नान मियां मेदिनीनगर शहर में पिछले 20 वर्ष से रिक्शा चला कर अपने परिवार का जीविका चलाता है.
लैटरिंग के रास्ते खून का रिसाव होता रहता है. वह दिन–प्रतिदिन कमजोर होते जा रहे हैं. उसका कहना है कि लाल कार्ड नहीं होने के इस तरह के बीमारी में सरकार के स्तर पर मिलने वाले इलाज खर्च से वंचित हो रहा है. उसका कहना है कि घर का वह कमाऊ व्यक्ति है. रिक्शा चला कर घर का खर्च पूरा करता था.
अब वह इस लायक भी नहीं कि रिक्शा चला कर घर का खर्च चला सके. इलाज के लिए भी एक फूटी कौड़ी पैसा भी नहीं है. आर्थिक तंगी के कारण वह पूरी तरह से चुका है. उसका कहना है कि वह किसी तरह एक वर्ष तक दवा खाया, लेकिन बीमारी बढ़ती ही गया. वह जिला प्रशासन व लोगों से मदद की गुहार की है, ताकि समुचित इलाज करा सकें.