अोके… बिजली नहीं मिलती, चैन नहीं मिलता फ्लैग…24 में सिर्फ चार घंटे, उस पर भी एक बार आधे घंटे से अधिक नहीं हद पार कर रही है हैदरनगर के उपभोक्ताअों की परेशानी हैदरनगर, पलामू. विद्युत ग्रिड, सब स्टेशन और मेंटेनेंस के लिए निजी कंपनी के होने के बावजूद हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र में मात्र तीन से चार घंटे बिजली मिल रही है. वह भी लगातार आधे घंटे से अधिक नहीं. फ्रेंचाइजी के कर्मचारियों का कहना है कि ऊपर से ही उन्हें बिजली नहीं मिल रही है. गत माह से हुसैनाबाद विद्युत ग्रिड के अधीन गांवों व शहर की बिजली व्यवस्था एक कंपनी के जिम्मे दे दी गयी है. जब विद्युत विभाग को बिजली पहुंचानी थी, तब इतनी खराब स्थिति नहीं थी. कंपनी के कर्मचारी हमेशा एक ही बात कहते हैं कि उन्हें बिजली मिलेगी, तभी न वो बिजली दे पायेंगे. वह असमर्थता जताते हैं. कंपनी के हुसैनाबाद कार्यालय पर आये दिन उपभोक्ताओं का प्रदर्शन किया जाता है. मगर स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है. आम लोग जो यह कहते थे कि प्राइवेट होने पर स्थिति सुधर जायेगी. अब वे कहने लगे हैं कि सरकारी व्यवस्था ही ठीक थी. कुछ लोगों का मानना है कि कंपनी कम बिजली देकर उपभोक्ताओं से अधिक पैसा वसूली की योजना के तहत यह खेल खेल रही है. उनका मानना है कि जितनी बिजली खपत होगी, उतनी ही राशि कंपनी को चुकानी होगी, जबकि उपभोक्ताओं से निर्धारित रकम वसूल करेगी. हैदरनगर क्षेत्र में सुखाड़ तो पहले से है, बिजली की समस्या भी गंभीर रूप ले चुकी है.
BREAKING NEWS
ओके… बिजली नहीं मिलती, चैन नहीं मिलता
अोके… बिजली नहीं मिलती, चैन नहीं मिलता फ्लैग…24 में सिर्फ चार घंटे, उस पर भी एक बार आधे घंटे से अधिक नहीं हद पार कर रही है हैदरनगर के उपभोक्ताअों की परेशानी हैदरनगर, पलामू. विद्युत ग्रिड, सब स्टेशन और मेंटेनेंस के लिए निजी कंपनी के होने के बावजूद हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र में मात्र तीन से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement