अधिवक्ता संघ का चुनाव संपन्न हुआफोटो-नेट से हेडलाइन… 520 में 507 मतदाताअों ने वोट दिये प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.बुधवार को पलामू जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव संपन्न हो गया. शांतिपूर्ण माहौल में चुनावी प्रक्रिया पूरी हुई. विभिन्न पदों के लिए वोट डाले गये. रांची हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता बालेश्वर सिंह चुनाव पर पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे. उनकी देखरेख में चुनाव की प्रक्रिया पूरी हुई. अधिवक्ता संघ के पुस्तकालय भवन में मतदान हुआ. सत्र 2015-17 के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव आदि पदों के लिए वोट डाले गये. चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता हीरा सिंह, वैद्यनाथ चौबे,मंतू शुक्ला ने बताया कि सुबह 10.30 बजे से मतदान शुरू हुआ था. मतदाताओं की सुविधा के लिए आठ बूथ बनाये गये थे. 520 मतदाताओं में से 507 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शाम चार बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलती रही. चुनाव को लेकर मतदाताओं के बीच खासा उत्साह देखा गया. मतदान के बाद चुनाव पर्यवेक्षक की मौजूदगी में मतदान पेटी को सील किया गया. मतदान संपन्न कराने में चुनाव पदाधिकारी के सहयोगी के रूप में अधिवक्ता दिलीप कुमार, शैलेंद्र कुमार तिवारी, अनिल कुमार पांडेय, जनार्दन सिंह,विक्रम त्रिपाठी, संजय दुबे, अमित तिवारी, अशोक कुमार सिंह, अशोक कुमार पांडेय, राजेश कुमार दुबे, प्रदीप कुमार सिंह सहित 21 लोग सक्रिय थे.मतगणना आजअधिवक्ता संघ के विभिन्न पदों के चुनाव के लिए बुधवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई. चुनाव पदाधिकारी वैद्यनाथ चौबे ने बताया कि गुरूवार की सुबह सात बजे से मतगणना शुरू होगी. अधिवक्ता संघ के पुस्तकालय भवन में मतगणना की व्यवस्था की गयी है.
अधिवक्ता संघ का चुनाव संपन्न हुआ
अधिवक्ता संघ का चुनाव संपन्न हुआफोटो-नेट से हेडलाइन… 520 में 507 मतदाताअों ने वोट दिये प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.बुधवार को पलामू जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव संपन्न हो गया. शांतिपूर्ण माहौल में चुनावी प्रक्रिया पूरी हुई. विभिन्न पदों के लिए वोट डाले गये. रांची हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता बालेश्वर सिंह चुनाव पर पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement