चेडाबार भूमि विवाद मामले में राजनीति : दुबे मेदिनीनगर. भाजपा नेता जय कुमार दुबे ने पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल को ज्ञापन देकर चैनुपर के चेडाबार गांव में पिछलों दिनों दूसरे पक्षों द्वारा मारपीट किये जाने के मामले में जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि अकारण दूसरे पक्षों द्वारा भूमि विवाद के मामले में मारपीट की गयी और उल्टा उनके परिजनों को केस कर फंसाया जा रहा है. श्री दुबे ने कहा कि पूर्वजों के समय से खेती हो रही है. कई बार न्यायाल्य में मामला गया, हमलोगों के पक्ष में फैसला हुआ है. दूसरे पक्ष के लोगों के पास कोई कागजात नहीं है, लेकिन जानबूझ कर विवाद बढ़ाया जा रहा है. श्री दुबे ने कहा कि पिछले दिनों खेत में लगे तिल का फसल उनलोगों द्वारा काटा जा रहा था. सूचना मिलने के बाद खेत पर पहुंचकर मना किया गया, उल्टे हमारे परिवार को ही घातक हथियार लेकर ल्ड़ाडाया और मारपीट की. उन्होंने कहा कि कई माह पूर्व में ही पलामू आयुक्त, डीआइजी, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, चैनुपर के अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया है. श्री दुबे ने कहा कि 1930 में पटना हाई कोर्ट से संख्या में 236 के तहत फैसला हमलोगों के पक्ष में हुआ है. दूसरे पक्षों द्वारा 1996 में डीसी कोर्ट में आवेदन किया गया था. केस संख्या 1335 के तहत सुनवाई किया गया. उनलोगों द्वारा उक्त जमीन संबंधित कागजात मांगा गया, लेकिन किसी भी तारिख में हाजिर नहीं हुए. 1999 में केस खारिज कर दिया गया. जमीन का प्रति वर्ष रसीद कटता है. उन्होंने कहा कि राजनीति रंग देने का प्रयास किया गया है.
BREAKING NEWS
चेडाबार भूमि विवाद मामले में राजनीति : दुबे
चेडाबार भूमि विवाद मामले में राजनीति : दुबे मेदिनीनगर. भाजपा नेता जय कुमार दुबे ने पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल को ज्ञापन देकर चैनुपर के चेडाबार गांव में पिछलों दिनों दूसरे पक्षों द्वारा मारपीट किये जाने के मामले में जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि अकारण दूसरे पक्षों द्वारा भूमि विवाद के मामले में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement