27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन को परोपकार में लगायें : सुशील

जीवन को परोपकार में लगायें : सुशील3 लेट 1- सत्संग में प्रचारकों ने जीवन व गुरु की महिमा का बखान किया.लातेहार. मनुष्य का जीवन मूल्यवान है. इसे परोपकार के काम में लगाना चाहिए. यह बातें ब्रह्म विद्या विहंगम योग के अंतरराष्ट्रीय प्रचारक सुशील कुमार मिश्र ने कही. वे होटल बजरंग में विशेष सत्संग में बोल […]

जीवन को परोपकार में लगायें : सुशील3 लेट 1- सत्संग में प्रचारकों ने जीवन व गुरु की महिमा का बखान किया.लातेहार. मनुष्य का जीवन मूल्यवान है. इसे परोपकार के काम में लगाना चाहिए. यह बातें ब्रह्म विद्या विहंगम योग के अंतरराष्ट्रीय प्रचारक सुशील कुमार मिश्र ने कही. वे होटल बजरंग में विशेष सत्संग में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि बीता हुआ समय लौट कर नहीं आता. इसलिए जीवन का एक-एक पल अध्यात्म एवं मानव कल्याण में लगाना चाहिए. मानव शरीर से अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष की प्राप्ति संभव है, जो सदगुरु के सान्निध्य एवं कृपा से ही संभव है. अंतरराष्ट्रीय प्रचारक इंदु कुमार मिश्र ने कहा कि बिना गुरु के ज्ञान नहीं मिलता. हमें गुरु की शरण में आना चाहिए. गुरु हर कष्ट को समाप्त करते हैं. बालमुकुंद मिश्र ने कहा कि मनुष्य को सत्कर्म करना चाहिए. सत्संग से मन की शुद्धि व वातावरण पवित्र होता है. जब तक हम मन से पवित्र नहीं होंगे, बाहरी आडंबरों से मुक्त नहीं होंगे अौर हमें मोक्ष नहीं मिलेगा. मौके पर जिला संयोजक विष्णुदेव प्रसाद, सतीष कुमार ठाकुर, आदित्य प्रसाद, बद्री प्रसाद, केदार प्रसाद, सुरेश प्रसाद, नवल किशोर प्रसाद, नागेश्वर रजक, सूर्यदेव उपाध्याय, जगदीश प्रसाद, राजधनी यादव समेत काफी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें