Advertisement
करमा प्रकृति से जुड़ा पर्व है : आलोक
मेदिनीनगर : डालटनगंज विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने कहा कि करमा पूजा प्रकृति से जुड़ा पर्व है. यह पर्व हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ है. जीवन में सुख शांति के लिए प्रकृति की पूजा जरूरी है. करमा पूजा आदिवासियों का मुख्य त्योहार है. विधायक श्री चौरसिया झाबर पंचायत के कुंडेलवा उरांव टोला में आयोजित समारोह […]
मेदिनीनगर : डालटनगंज विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने कहा कि करमा पूजा प्रकृति से जुड़ा पर्व है. यह पर्व हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ है. जीवन में सुख शांति के लिए प्रकृति की पूजा जरूरी है. करमा पूजा आदिवासियों का मुख्य त्योहार है. विधायक श्री चौरसिया झाबर पंचायत के कुंडेलवा उरांव टोला में आयोजित समारोह में बोल रहे थे. इसकी अध्यक्षता दिलीप यादव ने की. विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि प्रकृति की रक्षा हमसभी लोगों की जिम्मेवारी बनती है.
करमा पूजा की महत्ता को समझने की जरूरत है. विधायक ने कहा कि पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना होगा. पेड़-पौधा को बचना होगा. लोग पौधा लगाये, तभी जीवन सुरक्षित रहेगा. उन्होंने जनता की मांग पर लेस्लीगंज प्रखंड को जोड़ने वाला मढरा उरांव टोला के पास नदी में पुल निर्माण कराने की घोषणा की. कहा कि सरकार गरीबों के विकास के लिए कटिबद्व है. ग्रामीणों को बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य का लाभ पहुंचाया जायेगा. इस दिशा में प्रयासरत है. मुखिया संघ अध्यक्ष भीष्म प्रसाद चौरसिया ने कहा कि करमा पूजा प्रकृति की रक्षा का संदेश देता है. इस त्योहार में अपनापन का भाव छिपा है.
विधायक श्री चौरसिया सदर प्रखंड के पीढिया, झाबर, कुडलेवा, नउवाढोढ आदि जगहों पर करमा पूजा समारोह में शामिल हुए. मौके पर मुखिया अवधेश पासवान, डॉ सलीम, बच्चू साव, गणेश उरांव, सोहन उरांव, श्याम उरांव, निर्मल उरांव, अरविंद प्रजापति, दयानंद चौधरी, संजय यादव, ललन पासवान, बिगावन यादव, श्रीनिवासन चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement