27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशुनपुर-तरहसी पथ का निर्माण शीघ्र

मेदिनीनगर : पाटन के कुड़वा मोड़-किशुनपुर-तरहसी पथ निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली है. यह सड़क पलामू सांसद द्वारा चयनित आदर्श पंचायत किशुनपुर होकर गुजरेगी. इस सड़क के निर्माण से किशुनपुर को भी एक नया स्वरूप मिलेगा. इस सड़क का निर्माण कार्य पीडब्लूडी द्वारा कराया जायेगा. इसके निर्माण पर 27 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह जानकारी […]

मेदिनीनगर : पाटन के कुड़वा मोड़-किशुनपुर-तरहसी पथ निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली है. यह सड़क पलामू सांसद द्वारा चयनित आदर्श पंचायत किशुनपुर होकर गुजरेगी. इस सड़क के निर्माण से किशुनपुर को भी एक नया स्वरूप मिलेगा. इस सड़क का निर्माण कार्य पीडब्लूडी द्वारा कराया जायेगा.
इसके निर्माण पर 27 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह जानकारी बुधवार को परिसदन में आयोजित संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में पलामू के सांसद वीडी राम व छतरपुर विधायक सह सतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने दी. कांफ्रेंस में विधायक श्री किशोर ने कहा कि इस सड़क की लंबाई लगभग 15 किलोमीटर है. निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है.
इस सड़क का निर्माण कार्य स्वीकृत हो, इसके लिए सांसद और वह सक्रिय थे. विधायक श्री किशोर ने कहा कि किसी भी इलाके के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए सड़कों का विकास जरूरी है. इस बात को ध्यान में रख कर कार्य किया जा रहा है.
कुड़वा मोड से किशुनपुर-तरहसी पथ के निर्माण होने से पाटन और तरहसी प्रखंड के लोगों को लाभ मिलेगा. विधायक श्री किशोर ने कहा कि पूर्व की जो सरकारें थी, उनके द्वारा सड़कों के विकास पर अपेक्षित ध्यान नहीं दिया गया, लेकिन मुख्यमंत्री रघुवर दास का फोकस सड़क के निर्माण पर है. विशेष कर वैसी सड़क जो गांवों को शहर से जोड़ती है, उस पर विशेष जोर दिया जा रहा है. उन्होंने पथ निर्माण कार्य को स्वीकृति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी है. साथ ही कहा कि पाटन इलाके में 80 किलोमीटर सड़क पीडब्लूडी के तहत बन रही है.
सांसद श्री राम का प्रयास है कि इलाके का सर्वांगीण विकास हो और इसके लिए वह पूरी सक्रियता के साथ लगे हुए हैं. मौके पर जिला सांसद प्रतिनिधि मंगल सिंह, ईश्वरी पांडेय, लव मेहता, राजीवरंजन उपाध्याय सहित कई लोग मौजूद थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें