Advertisement
हिंदी का महत्व बढ़ा है : हरिवंश
परिमल नामक साहित्यिक संगठन का गठन मेदिनीनगर :सुदना में उमेश कुमार पाठक के आवास पर हिंदी दिवस मनाया गया. इस दौरान परिमल नामक साहित्यिक संगठन का गठन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार हरिवंश प्रभात ने की. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में स्थानीय स्तर पर हिंदी का प्रचार-प्रसार में तेजी लाने की जरूरत है. […]
परिमल नामक साहित्यिक संगठन का गठन
मेदिनीनगर :सुदना में उमेश कुमार पाठक के आवास पर हिंदी दिवस मनाया गया. इस दौरान परिमल नामक साहित्यिक संगठन का गठन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार हरिवंश प्रभात ने की. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में स्थानीय स्तर पर हिंदी का प्रचार-प्रसार में तेजी लाने की जरूरत है. इसलिए यह जरूरी है साहित्यिक संस्था सक्रिय रूप से कार्य करे. आज जो संगठन बनाया गया, वह अपने स्थापना के उद्देश्यों को पूरा करें.
इसके लिए संगठन से जुड़े लोगों को सक्रियता के साथ काम करने की आवश्यकता है. मौके पर संस्था के पदधारियों का चयन किया गया. हरिवंश प्रभात, श्रीधर प्रसाद द्विवेदी, मिर्जा खलील बेग संरक्षक, प्रवीणचंद्र मिश्रा संयोजक, डॉ विजय प्रसाद शुक्ला अध्यक्ष, कमाख्या प्रसाद सिंह को उपाध्यक्ष, उमेश कुमार पाठक को सचिव, सत्यनारायण पांडेय सह सचिव, वीरेंद्रधर द्विवेदी को संगठन मंत्री बनाया गया. इसके अलावा विजय शंकर मिश्रा, रमेश सिंह, सुधाकर द्विवेदी, श्रवण कुमार ठाकुर को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया.
इस मौके पर काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें उमेश कुमार पाठक हिंदी देश के निवासी, सभी हिंदीभाषी हैं.अपने ही घरों में यह भाषा बन गयी दासी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement