हैदरनगर (पलामू) : पिछले तीन वर्षो से चल रहे जीजा व साली के बीच प्रेम प्रसंग का मामला का पटाक्षेप हो गया. हैदरनगर थाना क्षेत्र के रामबांध गांव के सागर राम के पुत्री सुनिता कुमारी व मोकहर कला पंचायत के करीमनडीह गांव के महेश राम के पुत्र सुदीप कुमार की शादी मुखिया व थाना प्रभारी चुनवा उरांव के पहल पर हैदरनगर देवी धाम मंदिर में करायी गयी.
जानकारी के अनुसार सुदीप के बड़े भाई अशर्फी राम की साली से पिछले तीन साल से प्रेम–प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी लड़की के पिता सागर राम को हो गयी. इस मामले को लेकर मोकहर कला के मुखिया नजमा खातून व रामबांध पंचायत के मुखिया अबु नसर सिदकी द्वारा गांव वाले के साथ इस मामले में पंचायत बैठायी थी.