मेदिनीनगर. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार के लिए वित्तीय वर्ष 2014-15 के लाभुकों का चयन किया जाना है. इसे लेकर मंगलवार को नगर पर्षद कार्यालय में इंटरव्यू होना था. शहर के विभिन्न मुहल्लों से लोग इंटरव्यू देने के लिए पहुंचे थे. इंटरव्यू के लिए टास्क फोर्स कमेटी का गठन किया गया था. इसमें जो सदस्य शामिल किये गये थे, वे सभी नहीं पहुंच पाये. इस कारण इंटरव्यू स्थगित करना पड़ा. इस संबंध में नगर पर्षद कार्यालय में पदस्थापित नगर विकास विभाग के प्रतिनिधि विकास सिन्हा ने बताया कि टास्क फोर्स की कमेटी में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अध्यक्ष हैं. कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार भारती अवकाश पर हैं. टास्क फोर्स में लीड बैंक के मैनेजर, कनेरा बैंक, वनांचल ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ इंडिया तथा जिला उद्योग केंद्र के पदाधिकारी शामिल हैं. मंगलवार को सिर्फ वनांचल ग्रामीण बैंक, कनेरा बैंक व जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक नगर पर्षद कार्यालय पहुंचे थे. बताया जाता है कि उक्त पदाधिकारियों ने कहा कि जब कमेटी के अध्यक्ष व अन्य सदस्य ही उपस्थित नहीं है, तो ऐसी स्थिति में इंटरव्यू कैसे लिया जा सकता है. मालूम हो कि एनयुएलएम के तहत स्वरोजगार के लिए सरकार ने बेरोजगारोंके लिए एक लाख रुपये ऋण मुहैया करायेगी. इसी को लेकर पिछले माह शहर के विभिन्न मुहल्लों से 490 लोगों ने आवेदन जमा किया था. ऋण स्वीकृति के लिए 85 लोगों का चयन करना है. इसे लेकर ही इंटरव्यू होना था.
BREAKING NEWS
नहीं हो सकी बैठक, साक्षात्कार स्थगित
मेदिनीनगर. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार के लिए वित्तीय वर्ष 2014-15 के लाभुकों का चयन किया जाना है. इसे लेकर मंगलवार को नगर पर्षद कार्यालय में इंटरव्यू होना था. शहर के विभिन्न मुहल्लों से लोग इंटरव्यू देने के लिए पहुंचे थे. इंटरव्यू के लिए टास्क फोर्स कमेटी का गठन किया गया था. इसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement