पाटन(पलामू). सांसद आदर्श ग्राम किशुनपुर में किसानों के बीच धान के बीज का वितरण किया गया. वितरण समारोह का आयोजन मोरेया स्थित किशुनपुर-सिरमा पंचायत के पैक्स में किया गया था. वितरण करने के बाद सांसद वीडी राम ने कहा कि किशुनपुर को आदर्श ग्राम बनाने का सपना तभी पूरा होगा, जब लोग सहयोग करेंगे. लोगों की यह शिकायत है कि आदर्श ग्राम होने के बाद भी स्थिति में कुछ बदलाव नहीं आया है, तो इसका कारण यह है कि अभी कई योजनाओं को शुरू किया जाना बाकी है. योजनाओं की स्वीकृति प्रधानमंत्री से मिल गयी है. जल्द ही काम शुरू हो जायेगा. दिसंबर माह में एक वर्ष पूरा होगा. उस समय निश्चित रूप से विकास दिखाई देगा. विधानसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लगने से कई योजनाओं को धरातल पर नहीं उतारा जा सका है. अब इसकी प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि आदर्श ग्राम के तहत चयनित गांव सुविधाओं से लैस हो, वहीं यहां के लोग भी आत्मनिर्भर बनें. उन्होंने कृषकों से ईमानदारीपूर्वक खेती करने का आग्रह किया. बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर दिया गया. वहीं एक -एक किलो हाईब्रीड का बीज नि:शुल्क वितरण किया गया. मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी रामकुमार प्रसाद, बीडीओ सह सीओ सोमनाथ बनर्जी, प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विश्वनाथ राम, मुखिया धीरेंद्र नारायण उपाध्याय, नंदगोपाल दुबे, बच्चा उपाध्याय, गोपाल दुबे सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ओके…जनसहयोग से पूरा होगा सपना : सांसद(सिंग्ल कॉलम फोटो फोल्डर से)
पाटन(पलामू). सांसद आदर्श ग्राम किशुनपुर में किसानों के बीच धान के बीज का वितरण किया गया. वितरण समारोह का आयोजन मोरेया स्थित किशुनपुर-सिरमा पंचायत के पैक्स में किया गया था. वितरण करने के बाद सांसद वीडी राम ने कहा कि किशुनपुर को आदर्श ग्राम बनाने का सपना तभी पूरा होगा, जब लोग सहयोग करेंगे. लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement