विस की आवास रख–रखाव समिति ने कहा
मेदिनीनगर : झारखंड विधानसभा की आवास रख–रखाव समिति का यह मानना है कि अन्य जिलों की अपेक्षा पलामू की स्थिति अच्छी है. निर्माण कार्य प्रगति पर है. पैसे की जो भी जरूरत है, उसे उपलब्ध कराया जायेगा. ताकि कार्य में अपेक्षित प्रगति रहे.
बैठक के बाद समिति के सभापति सह पांकी विधायक विदेश सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कमेटी ने गुमला, लोहरदगा, गढ़वा सहित कई जिलों का भ्रमण किया है. वहां टीम ने यह पाया कि कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं है. लेकिन उसकी तुलना में पलामू की स्थिति बेहतर है. समिति ने कहा है कि भवन निर्माण के जिस मद में पैसे की जरूरत है, उसकी जानकारी दी जाये. ताकि सरकार स्तर पर आवंटन के लिए लिखा जा सके.
सभापति श्री सिंह ने कहा कि भवन निर्माण का जो कार्य हुआ है, उसका भी स्थल निरीक्षण किया जायेगा. इसके तहत सदर अस्पताल का जो नया भवन बना है, उसका निरीक्षण टीम द्वारा किया जायेगा.
योजनाओं को लटका कर रखने की प्रवृत्ति इस जिले में नहीं है. जबकि अन्य जिलों में देखा गया कि कार्य को लटका कर रखा गया है. वैसे जिले में पदाधिकारियों को कहा गया है कि वह कार्यो में सक्रियता लायें. बैठक में पलामू उपायुक्त मनोज कुमार, डीडीसी मुकुंद दास, पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.