35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार महिला डिग्री कॉलेज में शुरू होगी पढ़ाई

मेदिनीनगर. योधसिंह नामधारी महिला कॉलेज में नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल की पांचवीं बैठक हुई. बैठक में कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक की अध्यक्षता नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एएन ओझा ने की. कुलपति ने बैठक से अनुपस्थित काउंसिल के कई सदस्यों के प्रति नाराजगी जतायी. कहा कि […]

मेदिनीनगर. योधसिंह नामधारी महिला कॉलेज में नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल की पांचवीं बैठक हुई. बैठक में कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक की अध्यक्षता नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एएन ओझा ने की. कुलपति ने बैठक से अनुपस्थित काउंसिल के कई सदस्यों के प्रति नाराजगी जतायी. कहा कि काउंसिल की बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के बाद निर्णय लिया जाता है. काउंसिल की बैठक की महत्ता को समझने की जरूरत है. बैठक से अनुपस्थित रहना गंभीर मामला है. बैठक में पीजी में बीपीएल के दो छात्रों के दाखिला का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि विद्यार्थियों से बीपीएल कार्ड लिया जायेगा और इसका सत्यापन कराया जायेगा, उसके बाद ही नामांकन होगा. बैठक में बताया गया कि भीष्मनारायण सिंह लॉ कॉलेज को स्वीकृति दे दी गयी है. विश्वविद्यालय ने लॉ कॉलेज की पढ़ाई के लिए इसी सत्र में नामांकन शुरू करने का निर्देश दिया है. लातेहार में महिला डिग्री कॉलेज में पढ़ाई इसी सत्र से शुरू करने का निर्णय लिया गया. विश्वविद्यालय के अंगिभूत तीन कॉलेजों में अलग-अलग विषयों की पीजी की पढ़ाई शुरू होगी. व्यावसायिक पाठ्यक्रम में रांची विश्वविद्यालय के कोर्स को अंगीकृत करने का निर्णय हुआ. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ विजय सिंह, डीन एसके मोहन, केपी सिंह, प्रो राधारमण किशोर, प्रो फेयाज अहमद, जीएलए कॉलेज के प्राचार्य प्रो जयगोपालधर दुबे, वाइएसएन महिला कॉलेज की डॉ मोहिनी गुप्ता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें