मेदिनीनगर : कचहरी परिसर से प्रशासन द्वारा हटाये गये दुकानदारों के मामले को लेकर पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी सोमवार को उपायुक्त से मिले. कहा कि बिना पुनर्वास की व्यवस्था किये दुकानदारों को हटाना न्यायसंगत नहीं है. आज उन दुकानदारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
उन्होंने उपायुक्त से प्रभावित दुकानदारों को तत्काल दुकान बना कर उपलब्ध कराने की मांग की. इसके बाद श्री त्रिपाठी ने प्रभावित दुकानदारों के साथ नगर पर्षद परिसर में बैठक की. कहा कि प्रशासन ने हाइकोर्ट के निर्देश का हवाला देकर गरीब दुकानदारों को उजाड़ने का काम किया है. प्रशासन हाइकोर्ट के निर्देश का अपने तरीके से व्याख्या कर रहा है, जबकि हाइकोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि किसी को उजाड़ने से पहले उसके पुनर्वास की व्यवस्था की जाये. वह इस मामले को लेकर एसपी से भी मिलेंगे. मौके पर मीडिया प्रभारी नवीन तिवारी, सैयद शमी अहमद मौजूद थे.