हरिहरगंज (पलामू) : हरिहरगंज में पंचायत समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सीताराम पासवान ने की. संचालन बीडीओ प्रभाकर ओझा ने किया. बैठक में कई निर्णय लिये गये.
तय किया गया कि आम आदमी बीमा योजना के तहत प्रखंड की सभी पंचायत में 20-20 लोगों का चयन किया जायेगा, जिसे इस योजना से जोड़ा जायेगा.
बैठक में अंचल निरीक्षक के लापरवाही का भी मामला उठा. यह कहा गया कि अंचल निरीक्षक कार्यालय में अपेक्षित समय नहीं देते, इसके कारण जनता को परेशानी होती है, इस पर यह तय किया गया कि प्रत्येक मंगलवार को अंचल निरीक्षक कार्यालय में रहेंगे और जनता के कार्यो का निष्पादन करेंगे.
बैठक में इस पर भी चर्चा हुई कि मुखिया द्वारा जो प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है, उसे बैंक खाता खोलने व अन्य कार्यों में भी मान्यता दी जाये. ताकि किसी तरह की परेशानी न हो. बैठक में अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. प्रखंड प्रमुख श्री पासवान ने कहा कि बैठक में मौजूद पदाधिकारियों को कहा गया है कि बैठक में जो निर्णय लिये जाते हैं, उसे गंभीरता से लें, निर्णय के आलोक में काम नहीं करने वाले पदाधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.
बैठक में पंसस उषा देवी, शीला देवी, सुनिता देवी, कमला देवी,सुनील ठाकुर, अहमद हुसैन, एमओ बहादुर रविदास, जेइ मोहन सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.