21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपायुक्त को मांगपत्र सौंपा

मेदिनीनगर. सीपीआइ के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने पलामू उपायुक्त से शहर के तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है. श्री तिवारी ने इस संबंध में उपायुक्त को मांगपत्र सौंपा है, जिसमें कहा गया है कि शहर के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. जल संरक्षण के लिए शहर में कई […]

मेदिनीनगर. सीपीआइ के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने पलामू उपायुक्त से शहर के तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है. श्री तिवारी ने इस संबंध में उपायुक्त को मांगपत्र सौंपा है, जिसमें कहा गया है कि शहर के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. जल संरक्षण के लिए शहर में कई तालाब हैं, इन तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त कराकर गहरीकरण करने की जरूरत है. माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों की अवहेलना हो रही है.तालाब के गहरीकरण किये जाने से बढ़ेगा.अनुदान से वंचित रखने का आरोपमेदिनीनगर. झारखंड इंटरमीडिएट शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ ने कॉलेज कर्मियों को अनुदान से वंचित रखने का आरोप लगाया है. संघ के गुलाबचंद अग्रवाल इंटर कॉलेज छतरपुर इकाई के सचिव प्रियरंजन पाठक ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल इंटर कॉलेज सडमा छतरपुर के शासी निकाय के पूर्व सचिव संस्थान को हाईजैक कर लिए हैं. कॉलेज कर्मियों द्वारा उनके खिलाफ कई बार शिकायत की गयी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. पूर्व सचिव श्री अग्रवाल ने सरकार को पत्र भेजकर अनुदान की राशि बंद करने का आग्रह किया. इस कारण वर्ष 2015 में झारखंड सरकार द्वारा इस कॉलेज को अनुदान नहीं दिया गया. श्री पाठक ने कहा कि 14 जून तक उनकी तीन सूत्री मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो 15 को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें