पूर्व विधायक का प्रेस कांफ्रेंसमेदिनीनगर. पूर्व विधायक सुधा चौधरी ने कहा कि पलामू की विधि व्यवस्था लचर हो गयी है. इस कारण अपराध की घटनाओं मंे लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लूट, डाका की घटनाओं में इजाफा हुआ है. छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में डकैती की घटना हुई है. नक्सली के नाम पर अपराधी तांडव मचा रहे हैं. जनता की गाढ़ी कमाई को लूटी जा रही है. इस मामले की जांच करा कर प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जाये. श्रीमती चौधरी ने शनिवार को बेलवाटिका स्थित आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस घटना पर रोक लगे, इसके लिए प्रशासन को सक्रियता के साथ काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरेआम घटनाएं हो रही हैं और छतरपुर के विस क्षेत्र के विधायक मूकदर्शक बने हैं. ऐसा लगता है कि जनता के दुख-दर्द से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने जो अपने कार्यकाल में काम कराये हैं, उसी का सत्यापन करने में विधायक लगे हैं. आदर्श गांव के रूप में चिह्नित किशुनपुर के विकास के लिए सांसद और विधायक का परिवार लगा हुआ है. मौके पर चिंटू मेहता, राजाराम यादव, नागेंद्र राम, लालदेव यादव, सुरेंद्र यादव मौजूद थे.
विधि व्यवस्था लचर, प्रशासन मौन : सुधा
पूर्व विधायक का प्रेस कांफ्रेंसमेदिनीनगर. पूर्व विधायक सुधा चौधरी ने कहा कि पलामू की विधि व्यवस्था लचर हो गयी है. इस कारण अपराध की घटनाओं मंे लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लूट, डाका की घटनाओं में इजाफा हुआ है. छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में डकैती की घटना हुई है. नक्सली के नाम पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement