हैदरनगर(पलामू) : चार युवतियों की बच्चेदानी निकालने के मामले में हुसैनाबाद के एसडीओ उदयकांत पाठक ने गुरुवार को हैदरनगर थाने में मां विंध्यवासिनी नर्सिंग होम के कथित चिकित्सक एसके मेहता समेत पांच चिकित्साकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
गत 14 मई को एसडीओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मां विंध्यवासिनी नर्सिंग होम में छापामारी की थी. चिकित्सक व कर्मी फरार हो गये थे. छापामारी के दौरान पैसे के लिए कम उम्र की चार महिलाओं का गर्भाशय निकालने का मामला पकड़ाया था. बिना पंजीकरण चल रहे नर्सिंग होम का शल्य कक्ष सील कर दिया गया था.
मकान मालिक पर भी केस
एसडीओ श्री पाठक ने बताया कि चिकित्सक, चिकित्साकर्मियों व मकान मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनमें चिकित्सक एसके मेहता और चिकित्साकर्मी शंभु कुमार, अजय कुमार व सीता भारती के नाम शामिल हैं. श्री पाठक ने बताया कि मां विंध्यवासिनी नर्सिंग होम का पंजीकरण भी नहीं है. यहां बगैर किसी योग्य चिकित्सक के शल्य क्रिया की जाती थी.