21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशु-पक्षियों के प्रति संवेदनशील होने की जरूरत : राजू(एक नजर में)

मेदिनीनगर. युवा मंच पलामू ने पशु-पक्षियों के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया है. मंच के अध्यक्ष राजू शुक्ला ने बताया कि छहमुहान से इसकी शुरुआत की गयी है. छहमुहान पर स्टॉल लगा कर लोगों के बीच ढकनी व चावल वितरित किया गया. इस संबंध में श्री शुक्ला ने लोगों को […]

मेदिनीनगर. युवा मंच पलामू ने पशु-पक्षियों के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया है. मंच के अध्यक्ष राजू शुक्ला ने बताया कि छहमुहान से इसकी शुरुआत की गयी है. छहमुहान पर स्टॉल लगा कर लोगों के बीच ढकनी व चावल वितरित किया गया. इस संबंध में श्री शुक्ला ने लोगों को बताया कि भीषण गरमी में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. तालाब, आहर, पोखर, नदी, नाले सूख रहे हैं. ऐसी स्थिति में मनुष्य तो किसी तरह अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी का जुगाड़ कर ही लेता है. मगर पशु-पक्षी पानी की तलाश में भटकते रहते हैं. अक्सर यह देखने को मिलता है कि भीषण गरमी से परेशान पशु-पक्षी पानी के बिना तड़प कर मर जाते हैं. उन्होंने कहा कि मनुष्य संवेदनशील प्राणी है. अपनी संवेदना को जागृत कर इन पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करनी चाहिए. लोगों के बीच जो ढकनी वितरित किया जा रहा है, इसका मुख्य उद्देश्य पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना है. मौके पर मंच के सन्नी शुक्ला, नवनीत त्रिपाठी, चुन्नू, नारद तिवारी, बाबू,छोटू, जय तिवारी, पारस तिवारी, मुन्ना आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें