मेदिनीनगर : सदर अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्ट अनिल कुमार सेवानिवृत्त हो गये. गुरुवार को एएनएम स्कूल में समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गयी. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी सेवा में सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है, इस रास्ते से सभी सरकारी कर्मियों को गुजरना पड़ता है.
महत्वपूर्ण बात यह है कि सेवा कार्य के दौरान पूरी निष्ठा व लगन के साथ कार्य करना चाहिए. विशिष्ट अतिथि डॉ अवधेश सिंह ने कहा कि फार्मासिस्ट के पद पर रह कर अनिल कुमार सराहनीय कार्य किया है. इसके सेवा कार्यों से अन्य कर्मियों को भी सीख लेने की जरूरत है. समारोह की अध्यक्षता शंभुनाथ पांडेय ने की. मौके पर अनिल पाल, सत्येंद्र कुमार, अश्विनी चौबे, श्यामसुंदर साहू, वीरेंद्र मेहता, ललन राम, अमरेंद्र, सिस्टर सेवियस्तानी टोप्पो, राजकिशोर सिंह, अजय कुमार आदि मौजूद थे.