गिद्दी(हजारीबाग) : डाड़ी बीडीओ सुधीर प्रकाश ने राजकीय मध्य विद्यालय, रैलीगढ़ा को गोद लिया है. मुखिया माधुरी देवी, पंसस नीलू सिंह, प्रधानाध्यापक मनोहर प्रसाद, ग्राशिस अध्यक्ष प्रदीप रजक, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनोद प्रसाद ने शुक्रवार को बीडीओ से इस विद्यालय को गोद लेने की मांग की थी.
इसके मद्देनजर बीडीओ ने उनकी मांग को स्वीकार किया है. डाड़ी बीडीओ सुधीर प्रकाश ने कहा कि रैलीगढ़ा विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाने तथा इसकी दशा में सुधार करने के लिए कदम उठायेंगे. राजकीय मध्य विद्यालय रैलीगढ़ा में अध्ययनरत अधिकांश बच्चे गरीब परिवार से संबंध रखते हैं. विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं का काफी अभाव है. संभावना जतायी जा रही है कि बीडीओ के इस फैसले से विद्यालय की स्थिति में सुधार होगी.