27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….राजनीति मंे भागीदारी सुनिश्चित करे समाज : अवधेश

कुशवाहा समाज का पत्रकार सम्मेलनफोटो डॉक्यूमेंट 1 से लेना हैमेदिनीनगर. अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा पलामू के निर्वाचित अध्यक्ष अवधेश प्रसाद मेहता ने कहा कि कुशवाहा महासभा समाज के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत है. समाजिक स्तर ऊंचा व शैक्षणिक रूप से मजबूत हो. समाज में अंधविश्वास, कुरीतियों को दूर करना, समाज मेंे भेदभाव, आपसी बिखराव […]

कुशवाहा समाज का पत्रकार सम्मेलनफोटो डॉक्यूमेंट 1 से लेना हैमेदिनीनगर. अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा पलामू के निर्वाचित अध्यक्ष अवधेश प्रसाद मेहता ने कहा कि कुशवाहा महासभा समाज के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत है. समाजिक स्तर ऊंचा व शैक्षणिक रूप से मजबूत हो. समाज में अंधविश्वास, कुरीतियों को दूर करना, समाज मेंे भेदभाव, आपसी बिखराव को दूर करते हुए राजनीतिक में उचित भागीदारी सुनिश्चित करना है. अध्यक्ष श्री मेहता होटल स्वागत में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि महासभा के लोगों ने पुन: अध्यक्ष पद पर चुना है. उनके विश्वास की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. 19 अप्रैल को सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में लोहरदगा के जिलाध्यक्ष राजू महतो, गढवा जिलाध्यक्ष रामसागर महतो, चुनाव आयुक्त के रूप में डॉ श्याम बिहारी महतो के निर्देश में चुनाव पदाधिकारी अशोक मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय मेहता, श्यामदेव मेहता, चंद्रदेव सिंह, दिलकेश्वर राम कुशवाहा का अहम भूमिका रहा है. सर्वसम्मति नहीं बनने के बाद चुनाव में मतगणना का सहारा लेना पड़ा है. लेकिन समाज के लोगों ने मेरे पूर्व के कार्यों को देखते हुए पुन: जिम्मेवारी दिया है, उसे ईमानदारी के साथ निभायेंगे. अध्यक्ष श्री मेहता ने कहा कि कुशवाहा महासभा भवन के ऊपर छात्रावास का निर्माण कराया जायेगा, ताकि समाज के गरीब छात्र रह कर पढ़ाई कर सकते हैं. महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार मेहता ने कहा कि समाज के बेहतरी के लिए काम होगा. मौके पर सचिव भोला महतो, उपाध्यक्ष इंदल कुमार महतो, कोषाध्यक्ष दयाकांत मेहता, नरेंद्र कुमार मेहता, विनेश्वर मेहता, मनोज मेहता सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें